बछवाड़ा से गायब किशोरी को पुलिस ने ओडिशा से किया बरामद, आरोपित धराया

बछवाड़ा थाना क्षेत्र की बछवाड़ा पंचायत के मरांची खुर्द गांव से विगत दिनों गायब एक लड़की को बछवाड़ा थाने की पुलिस ने ओडिशा से बरामद कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 10:44 PM
an image

बछवाड़ा थाना क्षेत्र की बछवाड़ा पंचायत के मरांची खुर्द गांव से विगत दिनों गायब एक लड़की को बछवाड़ा थाने की पुलिस ने ओडिशा से बरामद कर लिया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत ने बताया कि मरांची खुर्द गांव से विगत दिनों शादी की नीयत से एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भागने का मामला सामने आया था. मामले को लेकर पिता ने थाने में आवेदन देकर शिकायत की थी. आवेदन में बताया कि मेरी लड़की किसी जरूरी काम से मंसूरचक बाजार गयी थी, लेकिन देर शाम तक जब घर वापस नहीं आयी तो हम लोगों ने खोजबीन प्रारंभ की. पता चला कि गांव के ही लोगों के द्वारा शादी की नीयत से बहला-फुसला कर गायब किया गया है. पिता ने मामले को लेकर चार लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत कर अपनी लड़की की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी थी. पुलिस ने ओडिशा राज्य के खोरधा जिला अंतर्गत बर्गर थाना क्षेत्र के कैशोरा ग्राम से किशोरी को बरामद कर लिया है. साथ ही उक्त घटना के आरोपित युवक बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के मरांची खुर्द गांव निवासी मो राउफ अंसारी के पुत्र अरताज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेजा जायेगा, साथ ही बरामद लड़की को 164 के बयान के लिए न्यायालय में उपस्थित कराया जायेगा.

164 के बयान के उपरांत न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version