17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोरी को भगाये जाने के मामले में उग्र भीड़ ने थाने पर काटा बवाल

रविवार को अचानक से आदर्श थाना चेरिया बरियारपुर में खांजहांपुर की भीड़ बेकाबू हो कर जमा हो गई तथा जमा होते के साथ ही बबाल काटने लगी.

चेरियाबरियारपुर. रविवार को अचानक से आदर्श थाना चेरिया बरियारपुर में खांजहांपुर की भीड़ बेकाबू हो कर जमा हो गई तथा जमा होते के साथ ही बबाल काटने लगी. फलत: आस-पास के लोग भी जमा हो गए. जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के खांजहांपुर के एक किशोरी को भगाकर ले जाने के मामले में एफआइआर अंकित कराई गई है. लेकिन एफआइआर अंकित होने के दूसरे दिन ही लड़की पक्ष के समर्थकों ने थाना परिसर पहुंचकर खूब हंगामा करने लगे. आक्रोशित लोगों का कहना था कि दो दिन से लड़की गायब है. लेकिन पुलिस उसे खोजबीन करने में उदासीन दिख रही है. यही कारण है कि पुलिस से गुहार लगाने के लिए थाना पहुंचे हैं. बताया गया है कि आक्रोशित लोगों में ज्यादातर महिलाएं शामिल थी. सभी लोग एक ही बात पर अड़े थे कि लड़की को बरामद किया जाय. पीड़ित परिवार ने नामजद लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है. बताया गया है कि आरोपित एक ही परिवार के सदस्य हैं. आरोपित का भी घर उसी जगह पर है जहां पर लड़की का घर है. ग्रामीणों की मानें तो दोनों में प्रेम प्रसंग का मामला है. वहीं प्रेम विवाह में तब्दील करने के लिए ऐसा कराए जाने की बात ग्रामीण बता रहे हैं. वहीं स्थानीय सूत्रों की मानें तो लड़की को कई बार आरोपित लड़के के घर से लड़के के परिजनों की शिकायत पर वहां से नाबालिग लड़की ले जाया जा चुका है. इसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई है. इधर आक्रोशित भीड़ को थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी रौली कुमारी ने समझा बुझाकर शांत कराते हुए तथा न्याय का भरोसा दिलाया है. इसके बाद भीड़ खांजहांपुर के लिए रवाना हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें