14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल लोकेशन नहीं मिलता, तो जा सकती थी अपहृत मुकेश की जान

दो अगस्त शुक्रवार की देर शाम फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत मालती एसिड फैक्ट्री के पास से मुकेश कुमार को स्कार्पियो सवार बदमाशों द्वारा अपहरण किये जाने के मामलें में फुलवड़िया थाना पुलिस एवं तकनीकी टीम की मदद से बांका जिला के चांदन थाना पुलिस के पास से 05 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करते हुए अपहृत मुकेश कुमार को सकुशल बरामद किया गया.

बरौनी. दो अगस्त शुक्रवार की देर शाम फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत मालती एसिड फैक्ट्री के पास से मुकेश कुमार को स्कार्पियो सवार बदमाशों द्वारा अपहरण किये जाने के मामलें में फुलवड़िया थाना पुलिस एवं तकनीकी टीम की मदद से बांका जिला के चांदन थाना पुलिस के पास से 05 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करते हुए अपहृत मुकेश कुमार को सकुशल बरामद किया गया. मुकेश की सकुशल बरामदगी के बाद फुलवड़िया पुलिस के साथ परिजनों ने राहत की सांस ली. जानकारों की मानें कि जिला के मोस्ट वांटेड अपराधी प्रभाकर कुमार उर्फ रूनझुन सहित पांच अपराधियों ने मुकेश का अपहरण कर हत्या करने की साजिश के तहत बांका जिला के रास्ते चांदन थाना पहुंचा ही था कि फुलवड़िया थाना पुलिस की तकनीकी टीम की मदद से लोकेशन के आधार पर बांका जिला के चांदन थाना पुलिस ने सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली. जिससे अपह्वत मुकेश की जान बच पायी. वहीं दो दिनों तक अपहृत के माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल था. और बेहोशी की हालत में थे. पीड़ित परिवार के लोग किसी अनहोनी की घटना को लेकर सहमे हुए थे. नतीजा था कि दो दिनों तक घर में चूल्हे नहीं जल पाये थे. घटना के बाद पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए लोग पहुंच रहे थे. वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भी काफी आक्रोश था और अपहृत युवक को लेकर तरह तरह की चर्चाएं है. एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस से माध्यम से बताया कि जमीनी विवाद को लेकर किया गया था अपहरण. घटना में शामिल शातिर अपराधी प्रभाकर कुमार उर्फ रूनझुन का जिला के विभिन्न थाना में लगभग 16 संगीन मामले दर्ज थे और लगभग एक महीना पहले वह जेल से निकला था. जबकि लगभग पांच दिन पहले घटना में शामिल एक अन्य आरोपी भी जेल से निकला था. एसपी बेगूसराय ने बताया कि फुलबड़िया थानान्तर्गत अपहरण की घटना में अपहृत मालती निवासी मुकेश कुमार की सकुशल बरामदगी के साथ घटना में शामिल पांच अपराधी में मालती निवासी स्व अनिल राय के पुत्र प्रभाकर कुमार उर्फ रूनझुन राय, मालती निवासी स्व अनिल राय उर्फ लम्बू, मालती निवासी स्व बलराम चौधरी के पुत्र कृष्ण कुमार उर्फ सोनू चौधरी उर्फ सोनी चौधरी, शोकहारा बगराहाडीह निवासी अनिल राय के पुत्र अनुराग कुमार उर्फ भुल्ला एवं शोकहारा बगराहाडीह निवासी निशांत कुमार उर्फ निशु सभी थाना फुलवड़िया जिला बेगूसराय को एक स्कार्पियो एवं पांच मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सभी अपराधियों के उपर पूर्व से भी मामले दर्ज थे. सभी गिरफ्तार आरोपी को बेगूसराय जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें