10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति नष्ट

थाना क्षेत्र की महिपाटोल पंचायत के हरदिया गांव के वार्ड तीन में शुक्रवार की दोपहर आग लगने से एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए

डंडारी. थाना क्षेत्र की महिपाटोल पंचायत के हरदिया गांव के वार्ड तीन में शुक्रवार की दोपहर आग लगने से एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए. अगलगी की इस घटना में घर के अंदर रखे अनाज, कपड़े, फर्नीचर, नकदी आदि सभी सामान जल गए. वहीं कई बकरियां भी झुलसकर काल के गाल में समा गए. आग लगने की इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. तेज पछुआ हवा के समाने वेवश दिखे ग्रामीण :- हरदिया गांव में दोपहर को जब आग लगी तो अफरातफरी मच गई. लोग रोते-विलखते अपने घर के सामान बचाने के प्रयास में लगे रहे. अगलगी के समय तेज पछुआ हवा रौद्ररुप धारण किए हुए था. ग्रामीणों के द्वारा आग बूझाने का अथक प्रयास विफल होते नजर आए. लोग अपने आशियाने को अपने आंखों के सामने जलते देखते रह गए, कुछ भी नहीं बचा. सूचना मिलते ही सीओ राजीव कुमार एवं डंडारी थाना के पुलिस अधिकारी मुंजी सिंह व शंकर मंडल पुलिस वल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे रहे. इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम में तीन दमकलों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर आग पर काबू पाया गया. एक दर्जन से अधिक परिवार हुए बेघर :- अगलगी की इस घटना में एक दर्जन से अधिक परिवार बेघर हो गये. अगर इन्हें समय पर सहायता नहीं मिली तो ये खुले आसमान के नीचे जीने को तो विवश होगें ही, पीड़ित परिवार को खाने के भी लाले पड़ जाएंगे. ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने की इस घटना में राहुल यादव, भल्लूक यादव, टोनी यादव, हलचल साह, शंकर साह, अरुण साह, ब्रह्म साह, हीतो साह, विनोद साह, चंदन साह आदि का परिवार बुड़ी तरह से प्रभावित हुए हैं. मुखिया कल्याणी देवी, पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह, जिप अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, भाजपा नेता रमाशंकर पासवान, प्रभारी पवन कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह गुड्डू, पंचायत समिति प्रतिनिधि संजय यादव, वार्ड सदस्य राजकुमार सुशांत आदि ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढ़ाढ़स बंधाते हुए हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया.

कटहरिया गांव में आग लगने से तीन घर राख :

भगवनापुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहरिया गांव में आग लगने से तीन लोगों का घर जल कर राख हो गयी, वहीं एक बकड़ी भी झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. साथ ही उक्त अगलगी की घटना से मुखिया राजकुमारी देवी के घर में भी आंशिक रूप से क्षति पहुंची है. आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई. जब तक ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया तबतक तीन घरों को अग्निदेव ने अपने आगोश में ले लिया. जिससे एलबेस्टर नुमा झोपड़ी का घर सहित घर में रखे सभी से सभी घरेलू सामान जल कर राख हो गया. फिर भी ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू कर लिया गया, जिससे आसपास के घरों को बचा लिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कटहरिया गांव स्थित वार्ड संख्या 17 निवासी टुनो सहनी के पुत्र लालो सहनी के घर से बिजली के शॉट सर्किट से आग की चिंगारी उठी और देखते ही देखते सखीचरण सहनी के पुत्र रीति सहनी व विनोद सहनी के घरों को स्वाहा कर दिया. विदित हो कि अग्निपीड़ित तीनों व्यक्ति काफी गरीब है. अग्निदेव का कहर इनलोगों को खुले आसमान के नीचे ला कर रख दिया. घर में रखे अनाज सहित सभी सामान जल जाने के कारण पीड़ित परिवार को खाने को लेकर भी लाले पड़ गया. वहीं लालो सहनी का एक बकड़ी भी झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं इसकी जानकारी मिलने पर पैक्स अध्यक्ष विनोद राय, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुजीत कुमार, भाकपा नेता अशोक राय ने उक्त घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने की मांग प्रशासन से किया. वहीं दूसरी ओर दहिया गांव स्थित राहाबन गाछी में भी अचानक आग लग गयी. जिससे दहिया गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचना देने पर अग्निशमन की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू कर लिया गया. जिससे किसी बड़ी घटना पर अंकुश लगाया गया.

मजदूर के घर में आग लगने से सामान जला : मंसूरचक. प्रखंड के गोविंदपुर-2 पंचायत के वार्ड संख्या:8 स्थित फरछीवन गांव में रामचन्द्र महतो के पुत्र मजदूर सुनील महतो के फूस के घर में बीती देर रात अचानक आग लग जाने से घर की सारी सम्पति जल कर राख हो गया. हल्ला होने पर ग्रामीणो की भीड़ उमड़ पड़ी और आग पर काबू पाया गया. उक्त घटना में जानमाल की कोई खतरा नही हुई हैं. आग लगने का कारण पिड़ित से पूछे जाने पर कोई पता नही चलने की बात बताया गया हैं. पीड़ित ने बताया मजदूरी का पैसा पच्चीस हजार रूपए नगद जमा कर रखे थे. वह राशी सहित एक लाख से ऊपर की सम्पति जलने की नुकसान हुई हैं. पंचायत के मुखिया राममूर्ति चौधरी ने सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को संत्वना दिलाया. मुखिया ने मंसूरचक अंचलाधिकारी को दूरभाष पर घटना की सूचना देते हुए आपदा प्रबंधन विभाग से अग्निपिड़ित परिवार को अति शीघ्र सहायता राशि प्रदान करने की मांग किया हैं. मुखिया ने मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र में हो रही लगातार अग्निकांड पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मंसूरचक प्रखंड में स्थायी रूप से दमकल की व्यवस्था करने की मांग विगत कई वर्षो से यहां के लोग करते आ रहे है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई हैं. उन्होने कहा कि अगर आग लगने के बाद तुरंत दमकल घटना स्थल पर पहुंच जाती तो दर्जनों मजदूर का घर अब तक बचाया जा सकता था. प्रखंड पंचायत समिति सदस्य रौशन लाल ने भी उक्त घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अंचलाधिकारी से सहायता राशि पीड़ित परिवार को मुहैया करवाने की मांग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें