15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में नहाने के दौरान डूबने लगीं 2 बेटियां, तो मां ने भी गंगा में लगा दी छलांग, तीनों की मौत

बेगूसराय में गंगा नदी में स्नान के दौरान मां और दो बेटियों की डूबने से मौत हो गई. तीनों को तैरना नहीं आता था. लेकिन एक दूसरे को बचाने के लिए एक के बाद एक तीन गंगा में समा गईं

Bihar News: बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के तुलसीटोल के समीप सनहा-गोदरगामा बांध के बाढ़ के पानी में रविवार की दोपहर नहाने के दौरान एक महिला और उसकी दो बेटियां डूब गईं. मृतकों की पहचान पहाड़पुर पंचायत के वार्ड एक स्थित तुलसीटोल गांव निवासी राजाराम तांती की 35 वर्षीय पत्नी द्रौपदी देवी, 14 वर्षीय पुत्री रिमझिम कुमारी और 11 वर्षीय पुत्री रोमा कुमारी के रूप में हुई है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

एक-दूसरे को बचाने में डूब गई तीनों

घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि द्रोपदी देवी अपनी दोनों बेटियों के साथ दोपहर करीब 12 बजे बांध की दक्षिणी छोर पर बाढ़ के पानी में स्नान करने गयी थी. नहाने के दौरान छोटी बेटी रोमा गहरे पानी में जाने से डूबने लगी. यह देख बड़ी बेटी रिमझिम उसे बचाने के लिए गहरे पानी में चली गयी. लेकिन वो भी डूबने लगी. दोनों पुत्रियों को डूबते देख मां भी अपनी जान की परवाह किये बिना गहरे पानी में कूद गयी. किसी को भी तैरने नहीं आने के कारण एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में तीनों डूब गयीं.

स्थानीय गोताखोरों ने निकाला महिला का शव

दोपहर का वक्त होने के कारण बांध पर स्थानीय लोगों की संख्या कम थी. किसी ने तीनों को डूबते देखा, तो शोर मचाया, लेकिन जबतक लोग वहां पहुंचे, तीनों गहरे पानी में लापता हो गयीं. ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. इसके बाद बांध पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. प्रशासन के पहुंचने से पहले ही स्थानीय गोताखोर की मदद से महिला के शव को पानी से बाहर निकाल लिया गया.

ये भी पढ़ें: बिहार के शिक्षक ऑनलाइन अटेंडेंस से नाराज, संघ ने व्यवस्था बंद न करने पर दी आंदोलन की चेतावनी

चार घंटे बाद बरामद हुआ बच्चियों का शव

वहीं, दोनों बेटियों के शवों को घटना के करीब चार घंटे बाद स्थानीय गोताखोर ने ही बरामद किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ रवि कुमार व थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने परिजनों से घटना की जानकारी ली.

ये वीडियो भी देखें:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें