साहेबपुरकमाल. चौकी पंचायत के वार्ड संख्या 12 में शनिवार की सुबह स्व चूल्हो यादव के घर में अचानक आग लग जाने से गांव में अफरा तफरी मच गयी और इस अग्निकांड में सास-बहू झुलस कर जख्मी हो गयी. जबकि आग की चपेट में आने से सुरेंद्र मालाकार के गाय का बच्चा भी झुलसकर जख्मी होने के साथ साथ रंजो यादव के घर में रखा नगदी सहित लाखों का सभी सामान जलकर नष्ट हो गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और अग्निशमन दल के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि स्व चूल्हो यादव की पत्नी मंजू देवी और बहू दीपक कुमार की पत्नी प्रियंका देवी फूस के मकान में खाना बना रही थी तभी आग की चिनगारी से घर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दोनों सास बहू घर के अंदर आग से घिर गयी. जिससे वह बाहर नहीं निकल पायी. ग्रामीणों ने जान जोखिम मे डालकर साहस का परिचय देते हुए धू-धू कर जल रहे घर के अंदर घुसकर अंदर फंसे दोनों महिला को किसी तरह घर से बाहर निकाला तब तक दोनों सास बहू आग में बुरी तरह झुलस गयी थी. जिसे तुरत पीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज हेतु बेगूसराय रेफर कर दिया. आग पर काबू पाने के क्रम में कई लोग जख्मी हुए. लोगों ने बताया कि स्व चूल्हा यादव का पक्का मकान है और घर के आगे बने फूस का घर में खाना बनाया जाता है. इस अग्निकांड में स्व चूल्हो यादव का लकड़ी का बना घर के साथ साथ पड़ोसी सुरेंद्र मलाकर और स्व चुल्हो यादव का भाई रंजो यादव का घर भी आग की चपेट में आ गया. जिससे भारी नुकसान होने का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है