Loading election data...

Begusarai News : दो भाइयों की मौत के मामले में मां ने दर्ज करायी प्राथमिकी, दादा गिरफ्तार

Begusarai News : बीते गुरुवार को दो सगे भाइयों का शव मिलने के बाद मृतक की मां ने इसे हत्या करार देते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 9:30 PM

बेगूसराय. बीते गुरुवार को दो सगे भाइयों का शव मिलने के बाद मृतक की मां ने इसे हत्या करार देते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस घटना में मृतक की मां ने अपने पति सिकंदर यादव, ससुर शिवनंदन यादव समेत परिवार के अन्य सदस्यों को नामजद किया है. पुलिस आरोपित ससुर शिवनंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.

दो भाइयों की हत्या से पसरा हुआ है मातमी सन्नाटा :

दो मासूमों की हत्या के मामले को लेकर अयोध्याबारी गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. गांव की गलियों एवं चाय की दुकानों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है. हत्यारा पिता को स्थानीय लोग कोस रहे हैं. समाजसेवी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि दुर्भाग्य है मृतकों की मां खुशबू कुमारी के अलावा उसकी मैयत पर कोई रोनेवाला परिवार का सदस्य नहीं है. पीड़ित मां अपने दो बच्चों को खाेकर लगातार बेसुध हो जा रही है.

10 वर्ष पूर्व खुशबू कुमारी की सिकंदर यादव से हुई थी शादी :

इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि लगभग दस वर्ष पूर्व अयोध्याबारी निवासी सिकंदर यादव की शादी डंडारी प्रखंड के तेतरी गांव में खुशबू कुमारी से हुई थी. एक वर्ष बाद दोनों पति-पत्नी के बीच अनबन शुरू हो गया. धीरे-धीरे बात बढ़कर मामला कोर्ट तक पहुंच गया. इस संबंध में मृतक का मामा ने बताया कि तीन माह पूर्व कोर्ट के आदेश से मायके से ससुराल आकर अपने पति के साथ रहने का प्रयास कर रही थी कि इसी बीच दरिंदा पति ने घटना का अंजाम दे दिया.

मृतक के ननिहाल में भी पसरा हुआ है मातमी सन्नाटा :

मृतक के ननिहाल डंडारी थाने के तेतरी में जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली की पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया. तेतरी के पूर्व मुखिया रामू सिंह ने इस घटना को दुखद बताते हुए पुलिस कप्तान से घटना का शीघ्र उदभेदन करने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की.

कहते हैं एसपी

घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में लाखो थाने की पुलिस टीम के द्वारा घटना के सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

मनीष, एसपी, बेगूसराय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version