Begusarai News : एसबीएसएस कॉलेज को हराकर एमआरजेडी की टीम ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
Begusarai News : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन पीजी एथलेटिक्स के द्वारा नागेंद्र झा स्टेडियम, दरभंगा में 26 से 28 अक्टूबर को आयोजित किया गया था.
बेगूसराय. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन पीजी एथलेटिक्स के द्वारा नागेंद्र झा स्टेडियम, दरभंगा में 26 से 28 अक्टूबर को आयोजित किया गया था. जिसमें एमआरजेडी कॉलेज बेगूसराय की टीम ने कड़े मुकाबले में 40–37 अंकों से एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया. तीसरे स्थान से आयोजक टीम को संतोष करना पड़ा. सभी विजेता टीम को ट्राफी एवं मैडल से कुलपति प्रो डॉ संजय कुमार चौधरी, खेल पदाधिकारी प्रो डॉ अजय नाथ झा, एथलेटिक्स विभाग प्रमुख डॉ प्रियंका राय, उप खेल पदाधिकारी डॉ अमृत झा, टेक्निकल एक्सपर्ट मनीष राज के द्वारा सम्मानित किया गया. इस खबर से महाविद्यालय में खुशी की लहर व्याप्त है. विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रो नवल किशोर झा ने कहा कि खेल से बौद्धिक, शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ आपसी प्रेम, सद्भावना, भाईचारा का विकास होता है. आज खेल के क्षेत्र में हमारा महाविद्यालय विश्वविद्यालय स्तर पर एवं अंतर विश्वविद्यालय स्तर पर अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती है. ज्ञात हो कि चांसलर ट्रॉफी पर भी बालिका संवर्ग में एमआरजेडी कॉलेज बेगूसराय ही विजेता टीम का गौरव हासिल किया था. इस अवसर पर बधाई देने वालों में प्रो मनोज कुमार झा, प्रो शीला कुमारी पासवान, प्रो रामाज्ञा सिंह, प्रो रवीश कुमार, प्रो कन्हैया कुमार, डॉ रवींद्र कुमार मुरारी सहित सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों ने बधाई दी. महाविद्यालय खेल विभाग के सौरभ कुमार इस टीम के टोली प्रबंधक थे. इस टीम में शामिल खिलाड़ियों में तमन्ना, मोनिका, प्रियंका, हिमांशी, सोनिया, मनीषा, इंदु एवं शर्मिला शामिल थी. इन लोगों ने सराहनीय एवं खेल भावना से खेल कर पदक पर कब्जा जमाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है