Begusarai news : 11 सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन

Begusarai news : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिहार लोकल बॉडीज एंप्लॉयज फेडरेशन, नगर निगम कर्मचारी संघ बेगूसराय के तत्वावधान में 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 9:58 PM

बेगूसराय. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिहार लोकल बॉडीज एंप्लॉयज फेडरेशन, नगर निगम कर्मचारी संघ बेगूसराय के तत्वावधान में 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल कर्मी झंडा-बैनर के साथ अपनी मांगों के समर्थन में नारा लगा रहे थे तथा नगर निगम प्रशासन के प्रति मांगों की अनदेखी के खिलाफ अपने आक्रोश का इजहार कर रहे थे.

प्रदर्शनकारियों ने किया शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण

प्रदर्शन नगर निगम प्रांगण से चलकर शहर में विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः नगर निगम कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया, जो सभा में तब्दील हो गयी. प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए राज्य महासंघ के सम्मानित अध्यक्ष सह एआइएसजीइएफ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शशिकांत राय ने कहा कि नगर निगम को स्वच्छ रखने वाले हजारों कर्मी अंधकारमय जिंदगी जीने को विवश हैं. संगठन द्वारा लगातार पत्राचार, शिष्ट मंडल वार्ता, धरना-प्रदर्शन के माध्यम से कर्मियों की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है, लेकिन निगम प्रशासन के द्वारा टाल-मटोल, अनदेखी एवं छोटी मोटी मांगों को छोड़कर मुख्य मांगों के प्रति नकारात्मक रुख अपनाया जा रहा है. जिसे संघ द्वारा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

अंधकारमय जिंदगी जीने को विवश हैं नगर निगम को स्वच्छ रखने वाले हजारों कर्मी

इन्होंने सफाई मजदूर के साथ आउटसोर्सिंग पर कार्यरत सफाई मजदूर को श्रम विभाग द्वारा निर्धारित मजदूरी के साथ साथ कम से कम 100 अतिरिक्त भुगतान करने, जमादार को कुशल श्रेणी में रखते हुए 100 रुपये अतिरिक्त भुगतान करने, चालक एवं सफाई निरीक्षक को अति कुशल श्रेणी में रखते हुए एक रुपये के साथ भुगतान करने, सफाई जमादार को ग्रुप फोटो हेतु एंड्रायड मोबाइल देने एवं रिचार्ज हेतु राशि देने, तबतक फोटो ग्राफी बंद करने, सातवां वेतन आयोग का लंबित राशि का भुगतान करने, दैनिक कर्मियों को 16 दिन का आकस्मिक अवकाश देने, स्थायी एवं अस्थायी कर्मियों को इपीएफ का अद्यतन हिसाब हस्तगत कराने, स्वच्छता पदाधिकारी सूरज कुमार द्वारा अमर्यादित व्यवहार पर रोक लगाने, सभी दैनिक कर्मियों को ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन वर्दी के साथ-साथ जूता मास्क दस्ताना हेलमेट सहित अन्य सामग्री मुहैया कराने,कर्मियों को बेवजह हटाए जाने पर रोक लगाने, अतिक्रमण में लगाए जाने वाले कर्मियों को नगर निगम द्वारा पत्र देने, सहित विभिन्न बिन्दुओं को पूरा करने की मांग की तथा कर्मियों से अपने वाजिब हक के लिए संघर्ष का आह्वान किया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गिरीश कुमार सिंह ने की.

निगमकर्मियों के साथ नाइंसाफी करने का लगाया आरोप

उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन कर्मियों के साथ नाइंसाफी कर रही है. इन्होंने कहा कि अपने हक के लिए संगठन आंदोलन से पीछे हटने वाली नहीं है. यदि समाधान नहीं किया गया तो अनिश्चित कालीन हड़ताल पर भी जाने को विवश होगे. इसकी सारी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी. धरना प्रदर्शन को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ राज्य के सम्मानित अध्यक्ष सह अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शशिकांत राय अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष शंकर मोची, सहायक जिला मंत्री अनिलगुप्ता, संयुक्त मंत्री रामानंद सागर, संघ के वरीय नेता गणेश राम, पवन कुमार ,रामचंद्र मल्लिक सहित अन्य कर्मियों ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version