9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से नगर निगम की खुली पोल, शहर में जलजमाव से परेशानी

जिले में बुधवार को भी रुक रुक कर बारिश होती रही.बारिश के कारण चारों तरफ एक ओर जहां हरियाली और खुशहाली नजर आ रही है तो वहीं शहरी जनजीवन अस्त-व्यस्त होने की राह पर है.

बेगूसराय. जिले में बुधवार को भी रुक रुक कर बारिश होती रही.बारिश के कारण चारों तरफ एक ओर जहां हरियाली और खुशहाली नजर आ रही है तो वहीं शहरी जनजीवन अस्त-व्यस्त होने की राह पर है.वर्षा के कारण की मोहल्लों में जलजमाव की परेशानी बढ गयी है.वहीं अधिकांश मोहल्ले किचकिच से परेशान रहे.जलजमाव की स्थिति बिल्कुल नारकीय बन जाती है.नाला का पानी और बरसात का पानी दोनों एक साथ मिलकर सड़कों पर घंटों बहते रहते हैं.जिससे आवागमन करने वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.सबसे अधिक परेशानी बच्चों और महिलाओं के साथ होती है. बारिश के दौरान सड़क पर जलजमाव की समस्या स्टेशन रोड, विश्वनाथ नगर, तेलिया पोखर, काॅलेजिएट स्कूल रोड, सर्वोदयनगर, चाणक्य नगर, मोहमदपुर आदि क्षेत्रों में काफी अधिक है. शहर में जलजमाव की समस्या तीन प्रकार की है.पहला ऐसा सड़क मार्ग जहां सड़क का लेबल डाउन होता है.उक्त डाउन वाले क्षेत्र में वर्षा के दौरान जलजमाव हो जाता है.वर्षा रुकने के बाद दो से चार घंटे में पानी निकल जाता है.दूसरा जलजमाव नाला और सड़क दोनों ही डाउन लेबल वाले सड़क पर जलजमाव होता है.तीसरा जलजमाव स्थाई जलजमाव की समस्या है.ऐसा जलजमाव वर्षा रुकने के बाद भी दो से तीन दिनों तक बना रहता है.शहर में नये-नये मोहल्लों का तेजी से विस्तार होता रहा है.भवन बनाने के दौरान लोगों ने लापरवाही बरती.गढ्ढे में ही बहुत से मोहल्लों का निर्माण हो गया है.मकान का लेबल शहर प्रमुख ऊंचे सड़क के लेबल के अनुपात में नहीं की गयी.जिसका परिणाम है कि नाला का जाल बिछा रहने के बावजूद भी लेवलिंग समस्या के कारण लोग जलजमाव की समस्या से जूझ रहें हैं.ऐसे ही तकनीकी वजहों से बहुत से छोटे नाला का मुख्य बड़े नाला से कनेक्ट भी नहीं हो पाया है. महापौर पिंकी देवी एवं नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार सिंह के द्वारा आगामी मानसून में नगर निकाय क्षेत्र में जलजमाव पर प्रभावी नियंत्रण एवं नागरिक सुविधा को बहाल रखने हेतु लगातार अभियान जारी है.मेयर पिंकी देवी खुद आवश्यक कदम उठाने को लेकर समस्या स्थल का निरीक्षण कर रहीं हैं.सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहें हैं. एनएच 31 पर फोरलेन निर्माण के दौरान बगल में बने नगर निगम का बड़ा और मुख्य नाला की जगहों पर क्षति ग्रस्त हो गयी है.जिसके कारण भी शहर के नालों जलप्रवाह धीमी हो गयी है.नगर निगम प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में सभी आवश्यक कदम उठाये गये है.फिर भी जब तक एनएचएआई द्वारा नाला का निर्माण नहीं हो जाता.जलजमाव की समस्या बनी रहेगी.निगम क्षेत्रों में बेहतर तरीके से जलनिकासी हो ताकि जलजमाव की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए अधिक पावर का पम्पसेट की व्यवस्था नगर निगम प्रशासन द्वारा की जा रही है.उल्लेखनीय है कि नगर निगम के द्वारा निरंतर नालों की उड़ाही का कार्य कराया जा रहा है तथा जलजमाव वाले चिन्ह्ति क्षेत्र में विशेष रूप से कार्य कराया जा रहा है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें