सड़क किनारे गड्ढे में मिला अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव, जांच में जुटी पुलिस

थाना क्षेत्र के हीरा टोल जीरोमाइल से मुंगेर पुल की ओर जाने वाली सड़क में फूड जंक्शन होटल के समीप सड़क किनारे गड्ढा में एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

By AMLESH PRASAD | April 28, 2025 10:36 PM

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के हीरा टोल जीरोमाइल से मुंगेर पुल की ओर जाने वाली सड़क में फूड जंक्शन होटल के समीप सड़क किनारे गड्ढा में एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जाता है कि रविवार कि शाम थाना प्रभारी को सूचना मिली कि हीरा टोल जीरोमाइल से पुल की ओर जाने वाली एनएच 333बी सड़क किनारे गड्ढा में क्षत-विक्षत एक शव पड़ा है. सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों से शव की शिनाख्त को लेकर पूछताछ किया गया, तो किसी ने भी शिनाख्त नहीं किया और लोगों के द्वारा अनुमान के तौर पर बताया गया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति को सड़क पर देखा गया था और रात में किसी अज्ञात वाहन द्वारा कुचल जाने से उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद कुत्ता एवं अन्य जानवर द्वारा शव को खींचकर सड़क किनारे गड्ढा में ले जाकर नोंच डाला गया. जिससे मृतक की पहचान संभव नहीं हो पा रहा है. थाना प्रभारी के अनुसार इस घटना की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया जा रहा है. डंडारी के स्कूल से हुई चोरी का समान पुलिस ने किया बरामद

डंडारी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोहलपुर से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गयी वाटर फ्रीज को डंडारी पुलिस ने मक्के के खेत से बरामद किया है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार इसकी जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में चोरी मामले में डंडारी थाना कांड संख्या 44/25 दर्ज है. जिसमें चोरी की गयी वाटर फ्रीज को बरामद कर लिया गया है. साथ ही अज्ञात चोरों सहित अन्य चोरी के समान की खोजबीन जारी है. मालूम हो कि 15 अप्रैल को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोहलपुर में अज्ञात चोरों के द्वारा अंदर का ताला काटकर इनवर्टर, बैटरी, वाटर फ्रीज सहित अन्य आवश्यक कागजात की चोरी कर लिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है