क्रिकेट : नवादा, मुंगेर, नालंदा, गया व औरंगाबाद की टीमें विजयी

पहले खेलते हुए वैशाली ने आठ विकेट खोकर 15 ओवर में 82 रन बनाये. सौरव व सोनू ने टीम के 18-18 रनों का योगदान दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 10:09 PM

बेगूसराय.

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर -17) खेल प्रतियोगिता 2024-25 के तीसरे दिन पहले मैच में नवादा की टीम ने एक तरफा मुकाबले में वैशाली को नौ विकेट से हराया. पहले खेलते हुए वैशाली ने आठ विकेट खोकर 15 ओवर में 82 रन बनाये. सौरव व सोनू ने टीम के 18-18 रनों का योगदान दिया. नवादा की ओर से सत्यम और हर्ष ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में खेलने उतरी नवादा की टीम ने 6.2 ओवर में एक विकेट खोकर जीत हासिल किया. लवकुश ने नवादा के लिए 23 गेंद में 51 रन बनाये और निवेश ने 11 गेंद में 21 रन की नवाद पारी खेली. लवकुश को शानदार बैटिंग के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. वैशाली की ओर से मात्र शशांक सफलतम गेंदबाज रहे उन्हें एक विकेट मिला.

मुंगेर ने कटिहार को 53 रन से हराया :

दूसरे मैच में मुंगेर ने कटिहार को 53 रन से हराया. पहले खेलने उतरी मुंगेर की टीम ने 15 ओवर में सात विकेट खोकर 112 रन बनाये. मुंगेर की ओर से आदर्श ने 38 और निहाल ने 36 रन बनाये. कटिहार की ओर से आदर्श ने दो विकेट लिये 112 के जवाब में खेलने उतरी कटिहार की टीम 11 ओवर में 59 रन पर ऑल आउट हो गयी. कटिहार की ओर से आयुष ने सर्वाधिक 18 रन बनाये. मुंगेर के बंसल ने बोलिंग में टीम के लिए हैट्रिक विकेट लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. प्रिंस ने भी अपने टीम के दो विकेट लिये.

नालंदा की टीम 91 रनों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की :

वहीं तीसरे मैच में नालंदा एवं मधुबनी के बीच खेला गया. जिसमें मधुबनी की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. नालंदा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 163 रन आठ विकेट होकर बनाया. जिसमें विनीत ने 16 गेंद में 45 रन एवं आरव ने 37 बॉल में 50 रनों का योगदान दिया. मधुबनी की ओर से रौनक ने तीन ओवर में 31 रन देकर दो विकेट एवं अमरजीत ने तीन ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिया. बाद में मधुबनी की टीम बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 72 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. नालंदा की ओर से तेज प्रताप ने तीन ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लिया. विनीत ने तीन ओवर में 11 नाम देकर दो विकेट लिया एवं शिवम ने दो ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिया. नालंदा की टीम 91 रनों से जीत दर्ज की. नालंदा टीम की ओर से विनीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला पड़ा महंगा :

चौथे मैच में गया और पश्चिम चंपारण के बीच खेला गया, जिसमें पश्चिम चंपारण की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. गया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में तीन विकेट खोकर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया. गया की ओर से प्रीतम ने 39 गेंद में 77 रन, राजकुमार ने 25 गेंद में 43 रनों का योगदान दिया. पश्चिम चंपारण की ओर से समीर खान तीन ओवर में 18 रन लेकर एक विकेट लिया. नाजिर ने दो ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया. बाद में पश्चिमी चंपारण की टीम बल्लेबाजी करते हुए 68 रनों पर ऑल आउट हो गयी. गया की ओर से राजा कुमार ने दो ओवर में पांच रन देकर तीन विकेट एवं अमन ने दो ओवर में आठ रन देकर दो विकेट लिया.

औरंगाबाद की टीम ने सहरसा को हराया :

पांचवें मैच में औरंगाबाद और सहरसा के बीच खेला गया औरंगाबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया एवं निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 111 रन का स्कोर खड़ा किया. अमित राज ने 21 बॉल में 25 रन, अंकित कुमार ने 9 बॉल पर 13 रनों का स्कोर खड़ा किया. सहरसा की ओर से अंकित कुमार ने तीन ओवर में 13 रन देकर दो विकेट लिया एवं कपिल देव कुमार ने दो ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिया. सहरसा की टीम ने 112 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए निर्धारित 15 ओवर में सात विकेट होकर 90 रन ही बना पायी. इस प्रकार औरंगाबाद की टीम 21 रनों से मैच को जीत लिया तथा नंदन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, जो की मैच में तीन ओवर में छह रन देकर चार विकेट प्राप्त किया. बता दें कि छठे मैच लखीसराय एवं सुपौल के बीच मैच खेला जाना था, लेकिन सुपौल की टीम के नहीं आने के कारण लखीसराय को वॉक ओवर दिया गया है.

पहली बार टर्फ विकेट पर हो रहा है यह क्रिकेट टूर्नामेंट :

बिहार की 38 जिले की टीम भाग ले रही है. गांधी स्टेडियम बेगूसराय और रिफाइनरी के दो स्टेडियम में एक दिन में एक साथ 6 मैच हो रहा हैं. इस क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर स्थानीय दर्शकों में काफी उत्साह ठंड के मौसम में लोग किक्रेट के लुत्फ उठा रहे हैं. निर्णायक के रूप में सुनील कुमार सिंह (पटना) और सुभीत कुमार सिंह (समस्तीपुर) ने अपनी भूमिका निभाई। दोनों ही निर्णायक बीसीए पैनल ए ग्रेड के निर्णायक हैं. उद्घोषक के रूप में शिक्षक गौरव कुमार पाठक ने शानदार कमेंट्री से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इस टूर्नामेंट के आयोजन में शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, ब्रजेश, दीपक, चिरंजीवी, शशिकांत, शुभम, रितेश, मणिकांत आदि की भूमिका काफी सराहनीय रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version