Begusarai News : टीबी हारेगा-देश जीतेगा के नारों के साथ राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम शुरू
Begusarai News : टीबी के मिसिंग मरीजों को ढूंढना, टीबी से होने वाले मृत्यु दर को कम करने एवं नये व्यक्तियों को संक्रमित ना होने देने के प्रयासों में तेजी लाने के उद्देश्य से शनिवार को 100 दिवसीय राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआग सदर अस्पताल से की गयी.
बेगूसराय. टीबी के मिसिंग मरीजों को ढूंढना, टीबी से होने वाले मृत्यु दर को कम करने एवं नये व्यक्तियों को संक्रमित ना होने देने के प्रयासों में तेजी लाने के उद्देश्य से शनिवार को 100 दिवसीय राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआग सदर अस्पताल से की गयी. सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह, डीपीएम मो नसीम राजी, प्रशासी रोग पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर 100 दिवसीय कार्यक्रम को शुरू किया. जिसके साथ टीबी रोग से लोगों को जागरूक करने के लिये सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रथ को रवाना किया गया. वहीं टीबी हारेगा-देश जीतेगा के नारों के साथ ही उपस्थित कर्मियों को शपथ दिलाई गयी.
बिहार के 10 जिलों के चयन में बेगूसराय भी हुआ शामिल
कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के लिये बिहार के 10 जिलों का चयन किया गया है. जिसमें बेगूसराय को भी शामिल किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत अगले 100 दिनों तक ऐसे-ऐसे जागरूकता कार्य किये जायेंगे,जिससे कि लोग टीबी रोग की गंभीरता को समझ सकें और खुद आकर अपना टीबी जांच करवा पाये. सिविल सर्जन ने कहा कि इलाज प्राप्त कर रहे टीबी रोगियों के साथ रहने वाले व्यक्तियों, पिछले पांच वर्षों में अन्य बीमारियों से इलाजरत, एचआईवी ग्रसित मरीज एवं मधुमेह वाले मरीजों की प्रमुखता से जांच की जायेगी. वहीं कार्यक्रम में डॉ राजू कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, कामरान इकबाल, वरीय उपचार पर्यवेक्षक, अजय कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है