तेघड़ा के छात्र और नेशनल वाॅलीबॉल प्लेयर का शव आते ही पसरा मातम

घर का एकलौता चिराग, मेधावी छात्र एवं नेशनल वालीबॉल प्लेयर चिन्मय आनंद की अचानक संदिग्ध मौत से पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 10:54 PM

तेघड़ा. घर का एकलौता चिराग, मेधावी छात्र एवं नेशनल वालीबॉल प्लेयर चिन्मय आनंद की अचानक संदिग्ध मौत से पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रातगांव पंचायत के दुलारपुर निवासी पंकज चौधरी का एकलौता पुत्र चिराग चिन्मय जो चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था. जो एमबीए का अंतिम वर्ष का छात्र था का चंडीगढ़ में रविवार की देर रात अचानक तबीयत खराब होने की पिता को सूचना मिली और कुछ ही देर बाद उसके मौत की खबर ने पूरे परिवार को झकझोर दिया. मृतक युवक के चाचा राकेश महंत ने बताया कि पांच दिनों पहले वह ननिहाल के शादी समारोह में शामिल होकर चंडीगढ गया ही था कि 21 जुलाई को अचानक रात में चिराग के दोस्त ने फोन किया कि चिराग चिन्मय का तबीयत बहुत खराब है और उसे चिकित्सक से दिखाने अस्पताल ले जा रहा है सूचना मिलते ही उसके पिता पंकज चौधरी आनन फानन में चंडीगढ़ के लिए निकल गए. कुछ ही देर में चिराग चिन्मय के दोस्त ने उन्हें पुत्र के मृत्यु की सूचना दी. जिसके बाद मृतक के माता पिता और एक बहन का रो रोकर बुरा हाल और रोते रोते सभी बेहोश हो जा रहे हैं. वहीं मृतक के चाचा ने बताया कि उनके भतीजा का लैपटाप गायब है, मोटरसाइकिल भतीजा के डेरा से दूर मिला जो साजिश के तहत संदिग्ध मौत की ओर इशारा करता है. चाचा ने बताया कि युवक एमबीए पढ़ाई करने से पूर्व एयरपोर्ट ऑथोरिटी में नौकरी करता था. जिसकी पढ़ाई भी उसने सीयू चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से किया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा कि आखिर युवक की मौत किस कारण हुई है. युवक का शव मंगलवार को तेघड़ा दुलारपुर गांव पहुंचते ही लोगों के भीड़ उमड़ परी और हर किसी की आंखे नम थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version