13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीतेगा एनडीए : मंत्री

Begusarai News : बेगूसराय के आर्ट गैलरी सह प्रेक्षागृह में शनिवार को जनता दल यू जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

बेगूसराय. बेगूसराय के आर्ट गैलरी सह प्रेक्षागृह में शनिवार को जनता दल यू जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया इसकी अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय ने की. कार्यक्रम का संचालन जदयू जिला प्रवक्ता अरुण महतो ने किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता मंत्री मदन सहनी ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लें . केंद्र व बिहार में डबल इंजन की सरकार है. आमलोगों के बीच सरकार की उपलब्धियां की चर्चा करें. विधानसभा चुनाव में अब एक साल रह गया है. उपचुनाव में हम क्लीन स्वीप किये हैं और यह स्पष्ट हुआ है. झारखंड में भी पार्टी का खाता खुला है. बिहार की जनता को यह ध्यान रखना होगा कि 2005 में नीतीश कुमार को कैसा बिहार मिला था और अब कैसा बिहार है. इसकी चर्चा की और आगे कहा बिहार की विकास के लिए हम लोग पैकेज ला रहे हैं. केंद्र सरकार की बजट में जब बिहार के बाढ़ की चर्चा हो रही थी तो विपक्ष अनर्गल हल्ला मचा रहे था. केंद्र सरकार ने बिहार के विकास के लिए 60 हजार करोड़ अतिरिक्त बजट दिया. 11050 करोड़ बाढ़ के निदान के लिए केंद्र से आया. एनडीए में कोई कंफ्यूजन नहीं है. उन्होंने कहा कि 118 नरसंहार करने बाले व्यक्ति जिस राज्य का मुख्यमंत्री हो और वह जेल जाता हो वह भी हाथी घोड़े पर चढ़कर वह भी अब कहता है कि हमें मौका दें . हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 19 वर्षो के शासनकाल में एक भी नरसंहार नहीं हुआ और न यह घटना बिहार में होने दिये.

नीतीश सरकार ने दलित, पिछड़ा व अतिपिछड़ा को आगे बढ़ने का किया काम

पार्टी के नेता बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ अमरदीप ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में जो विकास कार्य किया है, वह देश दुनिया के लिए नजीर है. नीतीश कुमार ने दलित, पिछड़ा और अति पिछड़ा को आगे बढ़ने का काम किया. मुख्यमंत्री ने सात निश्चय 2 में बिहार की जनता से जो वादा किया था. 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार. इसमें आज सात लाख नौकरी और 24 लाख लोगों को रोजगार दिया है. यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा. 2025 के चुनाव से पहले 10 लाख और रोजगार दिया जायेगा और पांच लाख लोगों को नौकरी दी जायेगी. इस कार्यक्रम को प्रमंडल प्रभारी संतोष कुशवाहा, विधायक राज कुमार सिंह, विधायक रामविलास कामत, पूर्व मंत्री संतोष निराला, पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, पूर्व विधायक वीरेंद्र महतो, पूर्व विधान पार्षद दिलीप चौधरी, भूमिपाल राय, जिला कार्यक्रम प्रभारी रंजीत कुमार झा, अकबर अली, पूर्व विधायक बशिष्ट सिंह, पूर्व बिधायक मनीष चौधरी, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, नगर अध्यक्ष पंकज सिंह, अध्यक्ष सुन्नी वफबोर्ड मो इर्शादुल्लाह, जदयू नेता अमर कुमार, सुबोध कुमार, विधानसभा प्रभारी धीरेंद्र कुमार सिंह, पवन कुमार, सुनील भारती, अजय मंडल, सुबोध पटेल, परशुराम पारस, दिनेश दास तांती, जदयू नेत्री रीना चौधरी, महिला अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, बबीता देवी, जदयू नेता विकास कुशवाहा, अमरजीत राय, राकेश कुमार बच्चा बाबू, अल्पसंख्यक अध्यक्ष मो सरफराज आलम, मो अब्दुल्ला, वीरेंद्र पटेल, राजीव पटेल, अरुण गांधी, ब्रज किशोर मेहता, रामराज महतो, जदयू नेता महेंद्र दास, प्रखंड अध्यक्ष अवध शर्मा नागर, मो शाहिद, संगीता राय, अनिल चौधरी, पूर्व मेयर संजय कुमार, रंजीत कुमार, मो जियउल्लाह, पिंकी देवी, मंजूर आलम, मनोहर महतो, मुन्ना महतो, रामनरेश आजाद, सुनील चौधरी, मनीष कुमार, शम्भू कुमार सिंह, मुकेश सिंह सहित पार्टी के सभी प्रखंड अध्यक्ष, प्रकोष्ठ अध्यक्ष ,पंचायत अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष कार्यक्रम में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें