17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

500 से अधिक मतों से जीतकर नीतू बनीं अकबरपुर बरारी पैक्स अध्यक्ष

जिले के शाम्हो प्रखंड अंतर्गत अकबरपुर बरारी पैक्स अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच कल्याण सिंह प्लस टू विद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुई.

बेगूसराय.

जिले के शाम्हो प्रखंड अंतर्गत अकबरपुर बरारी पैक्स अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच कल्याण सिंह प्लस टू विद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुई. इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में जोरदार आजमाइश की. जिसमें नीतू कुमारी 500 से अधिक मतों से जीत कर इस सीट पर कब्जा जमाया. नीतू कुमारी को कुल 1020 मत प्राप्त हुआ. वहीं संजय कुमार को 509, धर्मराज सिंह को 304 एवं अशोक सिंह को मात्र 25 मतों से संतोष करना पड़ा. मतगणना के बाद प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने विजयी प्रत्याशी नीतू कुमारी को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. वहीं कार्यकारिणी पदों के लिए नागेंद्र कुमार सिंह को 309, मुकेश कुमार को 294, राजेश कुमार को 534, सुशील कुमार सिन्हा को 486 एवं हरेराम सिंह को 592 मत प्राप्त हुआ. जीत के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष नीतू कुमारी को समर्थकों ने फूल-माला से स्वागत किया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीतू कुमारी ने जीत के बाद मीडिया को बताया कि यह मेरी नहीं वरन अकबरपुर बरारी पंचायत के तमाम मतदाताओं की जीत है. मतदाताओं ने जिस उम्मीद के साथ मुझ पर विश्वास जताने का काम किये हैं मेरी काेशिश होगी कि उनके विश्वास पर मैं खड़ा उतरूं. उन्होंने कहा कि कृषि एवं किसानों के विकास एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए मैं पूरी तरह से समर्पित भाव से काम करूंगी. ज्ञात हो कि नव निर्वाचित अध्यक्ष नीतू कुमारी अकबरपुर बरारी पंचायत के मुखिया कन्हैया कुमार टन्नू की पत्नी हैं.

डंडारी.

पैक्स चुनाव 2024 में प्रखंड क्षेत्र के आठ पैक्स में से तीन पैक्स के अध्यक्ष पद पर हुए मतदान में पुराने चेहरों का दबदबा कायम रहा. रविवार को बांक, महिपाटोल एवं कटहरी पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान की समाप्ति के बाद शाम में प्रखंड मुख्यालय स्थित मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ प्रशांत कुमार की उपस्थिति में मतगणना का कार्य शुरू हुआ. देर संध्या तक तीनों पैक्सों के चुनाव परिणाम घोषित भी कर दिये गये. साथ ही नव निर्वाचित अध्यक्षों को निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र भी सौंप दिया गया. इन अध्यक्षों को मिली जीत : – रविवार की शाम हुई मतगणना के बाद प्रखंड निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ प्रशांत कुमार ने बांक पैक्स में अध्यक्ष पद पर संजीव कुमार पासवान को, महिपाटोल पैक्स में शंभू प्रसाद सिंह को एवं कटहरी पैक्स में मो परवेज आलम को निर्वाचित घोषित किया. बांक पैक्स में दो बार अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाने वाले संजीव कुमार पासवान ने नये प्रत्याशी अशोक कुमार को आठ मतों हराकर हैट्रिक बनाया. वहीं कटहरी पैक्स में पूर्व से तीन वार पैक्स अध्यक्ष रहे मो. परवेज आलम ने नए चेहरे वाले अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मो समद को 150 से अधिक मतों के अंतर सिक्स्थ दी. जबकि महिपाटोल पैक्स में पूर्व से तीन वार जीत हासिल करने वाले पूराने अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह को नये चेहरे वाले उम्मीदवार शंभू प्रसाद सिंह ने 28 मतों से पराजित कर दिया. नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि किसानों की हर समस्या के निदान के लिए वे खड़े रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें