बेगूसराय में भतीजे ने चाचा को मारी गोली, बहू से लव अफेयर का है आरोप

Love Affair: घायल रामनंदन की पत्नी अरुणा देवी वैसे अपने पति का उनके भतीजे की पत्नी से किसी तरह के प्रेम-प्रसंग की बात से इनकार कर रही हैं, लेकिन वो स्वीकार करती है कि गोलीबारी के पीछे यही कारण रहा है.

By Ashish Jha | January 30, 2025 12:05 PM
an image

Love Affair: बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय जिले में एक शख्स को गोली मार दी गई. फायरिंग के पीछे प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है. भतीजे को शक था कि उसके चाचा का उसकी पत्नी के साथ लव अफेयर चल रहा है. इसी बात को लेकर उसने चाचा की हत्या का प्रयास किया है. गोली लगने से घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल शख्स की पहचान रामनंदन पासवान के तौर पर हुई है. वारदात लाखो थाना इलाके क वाजितपुर गांव की है.

पत्नी के अवैध संबंध को लेकर परेशान था पति

रामनंदन पासवान को गोली मारने का आरोप रिश्ते में लगनेवाले उसके भतीजे नुनु बाबू पासवान पर लगा है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, नुनु बाबू पासवान की पत्नी का रामनंदन पासवान के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसको लेकर नुनु बाबू पासवान काफी दिनों से परेशान था. दोनों के रिश्तों को लेकर घायल रामनंदन पासवान की पत्नी रुणा देवी ने बताया है कि ऐसी कोई बात दोनों के बीच नहीं थी, लेकिन नुनु बाबू पासवान को शक था कि उसकी पत्नी के साथ उसके चाचा रामनंदन पासवान का लव अफेयर चल रहा है. इसी शक में उसने चाचा को गोली मार दी है.

अपराधी प्रवृति का नुनुबाबू

अरुण देवी का कहना है कि नुनुबाबू अपराधी प्रवृति का शख्स है. नुनुबाबू पहले जेल भी जा चुका है. अरुण देवी ने बताया कि कल देर रात से ही नुनुबाबू उनके पति की तलाश में था. वो उसके पति को गाली दे रहा था. उसपर आरोप लगा रहा था. सुबह जैसे ही उसे मौका मिला उसने गोली मार दी. गोली लगने के बाद नुनुबाबू मौके से फरार हो गया. घायल रामनंदन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी हालत स्थिर है. इस मामले में अब लाखो थाने की पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

Exit mobile version