नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज का काम एक स्थान पर समाप्त करने के बाद ही नया कार्य शुरू हो : मंत्री
नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज का काम एक स्थान पर समाप्त करने के बाद ही नया कार्य शुरू हो. ऐसा नहीं होने की स्थिति में संबंधित एजेंसी को दंडित करें.
बेगूसराय.
नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज का काम एक स्थान पर समाप्त करने के बाद ही नया कार्य शुरू हो. ऐसा नहीं होने की स्थिति में संबंधित एजेंसी को दंडित करें. यह बातें कारगिल भवन में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने कही. बैठक के दौरान जिले में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा के क्रम में सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यों में आपसी समन्वय करें ताकि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो सके. उन्होंने कहा कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक को समीक्षा मात्र का अवसर समझने के बजाय समाधान का मंच समझें. बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए सवालों को गंभीरता से लेने तथा उसे संवेदनशीलता के साथ निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान केंद्र प्रायोजित योजनाएं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, समेकित विद्युत विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि की बिंदुवार समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान एनएचएआइ प्राधिकरण से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा के क्रम में सांसद द्वारा शहर में बनाए जा रहे फ्लाईओवर के निर्माण एवं बाद में उसके नीचे उत्पन्न होने वाले समस्याओं को सुलझाने के लिए परियोजना निदेशक एनएचएआइ एवं जिला पदाधिकारी को आवश्यक सुझाव दिए. बैठक में बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी मनीष, नगर विधायक कुंदन कुमार, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, चेरियाबरियारपुर विधायक राजबंशी महतो, मेयर पिंकी देवी, उपविकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.सड़क सुदृढ़ीकरण पर हुई गहन समीक्षा :
दिशा की बैठक के दौरान सड़क सुदृढ़ीकरण पर गहन समीक्षा की गयी. जिले के सभी सड़कों का प्रखंडवार मैप बनाकर संबंधित स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों के बीच प्रजेंटेशन देते हुए फीडबैक प्राप्त करने का निर्देश मंत्री ने दिया. ताकि सड़कों का आवश्यकतानुसार सुदृढ़ीकरण हो सके. बैठक के दौरान स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, कृषि, स्वास्थ्य, पीएचइडी, आपूर्ति विभाग आदि पर गहन चर्चा हुई.बैठक के दौरान नगर विधायक ने रखी सड़क जांच की मांग :
कारगिल भवन में आयोजित दिशा की बैठक में नगर विधायक कुंदन कुमार ने कई मांग रखी है. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत रिक्त भूमि पर लागू टैक्स को हटाने का मुद्दा उन्होंने उठाया. इस दौरान उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में रिक्त भूमि को टैक्स मुक्त करने, बजरंग चौक से जीडी कॉलेज होते हुए रामदयाल मस्कारा के घर तक की सड़क का जांच करने, गांधी शिक्षण संस्थान की सड़क जो महानंद सिंह चौक से लेकर पीपड़ा चौक तक जाती है उक्त सड़क की जांच करने, कपसिया चौक से सनफ्लावर स्कूल तक की सड़क की जांच करने, रतनपुर धर्मशाला से पशपुरा ढाला तक सड़क जो की आधा बनने के बाद काम रुक गया उक्त सड़क की जांच करने, वीरपुर प्रखंड के खरमौली पुल के पहुंच पथ की समस्या के समाधान के लिए करने करने समेत अन्य मांग रखी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है