Bihar News: बेगूसराय जिले में 93 हजार 992 राशनकार्ड रद्द, जानें कितने लाभुकों ने नहीं कराया आधार सीडिंग
बेगूसराय जिले में जो व्यक्ति पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ लेने लायक नहीं हैं, उनका राशनकार्ड रद्द करने का काम किया जा रहा है. जिले में अब तक 93 हजार 992 राशनकार्ड रद्द कर दिया गया है.
Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिले के 41 हजार 402 राशनकार्ड लाभुकों ने अब तक अपना आधार सीडिंग नहीं करवाया है. ऐसे सभी लाभुकों का खाद्यान्न माह अक्तूबर- 2024 से ही नहीं दिया जा रहा है. विभाग ने छुटे हुए लाभुकों को आधार सीडिंग करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित कर रखी है. राशनकार्ड के तहत खाद्यान्न का वितरण उचित लाभुकों को मिल सके, इसके लिए विभाग ने आधार सीडिंग का काम करवा रही है. विभाग के पदाधिकारी लगातार लाभुकों को आधार सीडिंग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इस संबंध में विभाग का मानना है कि जो भी सही लाभार्थी हैं. उन लोगों ने अपना आधार का काम करवा लिया है, फिर भी विभाग ने छुटे हुए लाभुकों के लिए अंतिम तिथि की घोषणा की है.
इतने लोगों का होगा राशनकार्ड रद्द
बतादें कि नवंबर 2024 में अब तक 80.62 प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है. बेगूसराय जिले के अंतर्गत वर्ष 2021 से अब तक विभिन्न त्रुटियों की वजह से 93,992 राशन कार्ड रद्द किया गया है. विभाग का मानना है कि वैसे व्यक्ति जो योजना का लाभ लेने की वरीयता रखते हैं वैसे लाभार्थी ही खाद्यान्न लें. नौकरीपेशा एवं आर्थिक रूप से सम्पन्न व्यक्ति के लिये यह योजना नहीं है. विभाग के पदाधिकारी लगातार लाभुकों के पास जाकर फीडबैक प्राप्त करते हैं, जो व्यक्ति इस योजना का लाभ लेने लायक नहीं हैं, उनका राशनकार्ड रद्द करने का काम किया जा रहा है.
2,70,700 लाभुकों ने लिया पोर्टबिलिटी का लाभ
अक्तूबर 2024 में बेगूसराय जिले के 2,70,700 लाभुकों ने पोर्टबिलिटी के तहत खाद्यान्न का उठाव किया है. ऐसे राशन कार्डधारक जिनका घर बेगूसराय जिला है, किंतु दूसरे प्रदेश में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. वैसे लाभुक देश के किसी भी कोने में पोर्टबिलिटी के तहत अपने नजदीकी डीलर के पास अपना खाद्यान्न ले सकते हैं. बेगूसराय जिला अंतर्गत 5,85,595 राशनकार्ड धारक हैं. वहीं लाभार्थी की बात करें तो कुल 24,84906 हैं.
दिसंबर 2028 तक लाभुकों को मिलेगा मुफ्त अनाज
बेगूसराय जिले के राशनकार्ड धारक को दिसंबर- 2028 तक मुफ्त में अनाज दिया जायेगा. इसके तहत गेहूं और चावल (पांच किलो प्रति व्यक्ति) दोनों निर्धारित है. जबकि अंत्योदय योजना के तहत 35 किलोग्राम राशन दिया जाता है. विभाग के पदाधिकारी का कहना है कि यदि किसी लाभुक को किसी डीलर के पास राशन लेने में परेशानी हो रही है तो वैसे लाभुक अपने नजदीकी दूसरे डीलर से राशन ले सकते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
31 दिसंबर तक राशनकार्ड धारक को आधार सीडिंग करवाना आवश्यक है, इसके लिए लगातार लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. आधार सीडिंग नहीं करवाने वाले लाभुकों का राशन बंद होगा.– सोमनाथ सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बेगूसराय