बेगूसराय में एनआईए ने बिहारी पासवान समेत पांच को उठाया, इस मामले में चल रही है पूछताछ

NIA Raid: एनआईए टीम सुबह सुबह बेगूसराय के तेयार थाना क्षेत्र के पालीगांव पहुंची. एनआईए की टीम ने वहां से बिहारी पासवान समेत पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

By Ashish Jha | August 28, 2024 3:15 PM

NIA Raid: बेगूसराय. एनआईए की टीम ने बुधवार की सुबह बेगूसराय में छापेमारी कर पांच संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. एनआईए टीम सुबह सुबह बेगूसराय के तेयाय थाना क्षेत्र के पालीगांव पहुंची. एनआईए की टीम ने वहां से बिहारी पासवान समेत पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिये गये सभी लोगों का संबंध नक्सली संगठन से हैं.

सुबह सुबह पुलिस ने मकान पर मारा छापा

जानकारी के अनुसार एनआईए ने छापा मारकर तेयाय थाने के पाली गांव में राकेश पासवान उर्फ बिहारी पासवान को गिरफ्तार किया है. पिछले दिनों बेगूसराय में नक्सली संगठन की गतिविधियों में तेजी आ रही थी. इस नक्सलियों का ग्रुप बेगूसराय के बाहर के नक्सलियों से जुड़ा है. बुधवार की सुबह पाली स्थित तीन मंजिले मकान को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया. खबर लिखे जाने तक छापामारी जारी है.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

जोनल कमांडर है बिहारी, मुस्लिम महिला से की है शादी

सूत्रों के अनुसार बिहारी पासवान संगठन में जोनल एरिया कमांडर है. जिसका दक्षिणी भारत से नक्सली लिंक है. बिहारी के पास अनेक बार सुतली बम पकड़ा गया था. दुर्भाग्य से यह कभी कभी वकील बाला कोर्ट भी पहन लेता है. एनआईए ने बिहारी पासवान, उसकी पत्नी एवं तीन बच्चों को अपने साथ ले गई. बिहारी पासवान ने एक मुस्लिम औरत के साथ शादी किया था.

Next Article

Exit mobile version