21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्ध स्थिति में नाइट गार्ड का मिला शव, पिता ने कहा-की गयी है हत्या

बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र के केशावे गांव स्थित एक कंस्ट्रक्शन कंपनी पैसिव की साइट पर गुरुवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में नाइट गार्ड का शव मिला

बीहट. बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र के केशावे गांव स्थित एक कंस्ट्रक्शन कंपनी पैसिव की साइट पर गुरुवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में नाइट गार्ड का शव मिला. मृतक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र अंतर्गत रतौली निवासी अजय कुमार पाठक के करीब 23 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार पाठक के रूप में की गयी है. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची बरौनी रिफाइनरी पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है. मृतक के पिता अजय कुमार पाठक ने बताया कि आदित्य बरौनी रिफाइनरी विस्तारीकरण में काम कर रही पैसिव कंपनी में बीते चार माह से नाइट गार्ड का काम करता था. रोज की तरह बुधवार की शाम छह बजे ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन सुबह 8:30 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो फोन किया गया लेकिन उधर से कोई उत्तर जब नहीं मिला तब उसके प्रोजेक्ट साइट पर पहुंचा तो जानकारी मिली कि उसका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा.उसने बेटे के शव की हालत देखकर कहा हाथ-पैर बांधकर गले में फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी गयी है.उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.रोते हुए उसने दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की.मिली जानकारी के अनुसार आदित्य इकलौता बेटा था और दोनों बाप-बेटा बरौनी रिफाइनरी विस्तारीकरण में काम कर रही अलग-अलग क़पनी में गार्ड की नौकरी करते थे. बरौनी रिफाइनरी थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं मृतक के पिता द्वारा कंपनी के ही किसी स्टाफ द्वारा उसकी गला घोंटकर हत्या कर देने को लेकर थाना कांड संख्या-18/24 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें