नितिन गडकरी की चुनावी सभा आज, डीएम व एसपी ने हेलीपैड स्थल का किया निरीक्षण

बुधवार को एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करने हेतु आ रहे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सभा स्थल का जायजा जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं एसपी मनीष कुमार ने बागडोव विद्यालय स्थित प्रांगण में पहुंचकर लिया

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 9:41 PM

मटिहानी. बुधवार को एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करने हेतु आ रहे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सभा स्थल का जायजा जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं एसपी मनीष कुमार ने बागडोव विद्यालय स्थित प्रांगण में पहुंचकर लिया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने हैलीपैड स्थल, सभा स्थल एवं निर्माणाधीन मंच का जायजा लिया. जिला पदाधिकारी ने व्यवस्थापक सुभाष सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी ने हेलीपैड और सभा स्थल के बीच कचरा को देखकर उसे साफ करवाने व मिट्टी डालवाने का दिशा निर्देश दिया. वहीं दूसरी ओर लोकसभा मीडिया प्रभारी ब्रजेश कुमार ने कहा कि नितिन गडकरी एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह जी के पक्ष में चुनावी सभा को दिन के 12:30 बजे मटिहानी प्रखंड के बगडोव उच्च विद्यालय के मैदान में संबोधित करेंगे. ब्रजेश कुमार ने कहा कि नितिन गडकरी जी पथ परिवहन मंत्री के रूप मे पहली बार बेगूसराय आ रहे हैं. इसको लेकर भाजपा एवं एनडीए कार्यकर्ता मे काफी उत्साह है. नितिन गडकरी जी की जनसभा को लेकर जगह-जगह भाजपा व एनडीए के नेताओं के द्वारा बैठक और कार्यक्रम की जोर शोर से तैयारी शुरू हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version