21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी भी प्रत्याशी ने नहीं लिया नाम वापस, 10 मैदान में डटे

बेगूसराय लोकसभा चुनाव में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. सोमवार को नाम वापसी के दिन किसी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया.

बेगूसराय

लोकसभा चुनाव में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. सोमवार को नाम वापसी के दिन किसी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया. यह बातें कारगिल भवन में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रोशन कुशवाहा ने कहीं. उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को शाम 03:00 बजे तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित थी, लेकिन किसी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं कराया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. डीएम ने बताया कि जिले में अब तक आदर्श आचार संहिता के चार मामले दर्ज किये गये हैं. वहीं दिव्यांग मतदाताओं के लिए सक्षम एप एवं 1950 टोल फ्री जारी किया गया है. डीएम ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया के लिए सीआरपीएफ, गश्ती दल, मोटरसाइकिल दल आदि का गठन किया जायेगा. प्रेसवार्ता में एडीएम राजेश कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी किशन कुमार मौजूद थे.

20 मतदान केंद्रों पर रहेंगी महिला कर्मी : आगामी 13 मई को होने वाले मतदान को लेकर 20 मतदान केंद्रों पर महिला कर्मी रहेंगी. इन मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी, सुरक्षाकर्मी सभी महिला रहेंगी. डीएम ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों से अपील की गयी कि इन मतदान केंद्रों पर बीएलओ भी महिला ही दें, जिससे कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में भी कार्य हो सके. डीएम ने बताया कि सभी विधानसभा वार दिव्यांग मतदान केंद्र बनाया जायेगा. वहीं शहरी क्षेत्र में एक मतदान बूथ युवा मतदाता के लिए भी बनाया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा वार मॉडल मतदान केंद्र का भी निर्माण किया जायेगा, जहां सजावट, सेल्फी पॉइंट, बच्चों के मनोरंजन के सामान उपलब्ध रहेंगे.

सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा मतदान : बेगूसराय में आगामी 13 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान की प्रक्रिया होगी. लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया सहजतापूर्ण तरीके संपन्न हो सके इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. अब कुछ दिनों में इवीएम सीलिंग का काम किया जायेगा. चार जून को सुबह आठ बजे से मतगणना का काम होगा.

2,070 बूथों पर होगा मतदान : 13 मई को 2,070 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जहां कुल 21,94,833 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 11 लाख 54 हजार 336 पुरुष मतदाता, 10 लाख 40 हजार 438 महिला मतदाता एवं 59 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. डीएम ने बताया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 21,774 है, वहीं युवा मतदाताओं की संख्या 35,648 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें