फुलवड़िया बाजार आलू चट्टी रोड में दोपहर तीन बजे से रात आठ बजे तक भारी वाहनों की नो इंट्री

फुलवड़िया मुख्य बाजार आलू चट्टी रोड में दोपहर तीन बजे से देर शाम आठ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 10:22 PM

बरौनी.

बरौनी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत फुलवड़िया मुख्य बाजार आलू चट्टी रोड में आखिरकार दोपहर तीन बजे से देर शाम आठ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश को पूर्ण रूप से निषेध करने को लेकर प्रशासन ने पोस्टर चस्पाया है. बताते चलें कि उक्त बाजार में भारी वाहन पिकअप, ट्रैक्टर, बस, ट्रक आदि के आवागमन से जाम की स्थिति बनी रहती थी. इतना ही नहीं कई बार तो इन बाजारों में बड़े वाहनों की चपेट में आने से बड़ी छोटी दुर्घटनाओं के लोग शिकार भी हो चुके हैं. इसको लेकर स्थानीय समाजसेवी, ग्रामीण व व्यवसायियों की लगातार भारी वाहन की नो इंट्री की मांग स्थानीय एवं अनुमंडल प्रशासन से करते आ रहे हैं. शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार के आदेश और नगर परिषद बरौनी के आग्रह पर एक नोटिस चिपका कर अनुमंडल प्रशासन के आदेश पर पिकअप, ट्रैक्टर, बस, ट्रक आदि बड़े वाहनों का उक्त प्रमुख बाजार में दोपहर तीन बजे से रात आठ बजे तक कुल छह घंटे के लिए प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित किया गया. यह नो इंट्री मिरचैया चौक से कैड़ीबाड़ी फुलवड़िया काली स्थान तक प्रभावी रहेगा. साथ ही नोटिस के माध्यम से यह भी कहा गया है कि अनुमंडल प्रशासन द्वारा निर्देशित नियमों पालन नहीं करने वाले वाहन मालिकों पर सख्त कार्रवाई के साथ जुर्माना का भी प्रावधान है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि वाटिका चौक से मिरचैया चौक तक राजेंद्र रोड में भी नो इंट्री लगाये जाने की आवश्यकता है.

Next Article

Exit mobile version