बेगूसराय. लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन के बाद समाहरणालय परिसर में शुक्रवार को हुए स्कूटनिंग में 04 उम्मीदवारों का नामांकन विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया गया है. अब बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से 10 उम्मीदवारों का नामांकन स्वीकृत किया गया है. इस बात की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रोशन कुशवाहा ने दी. उन्होंने बताया कि निर्दलीय उम्मीदवार वत्स पुरुषोत्तम, शोषित समाज दल के उम्मीदवार उमेश पटेल, बहुजन मुक्ति पार्टी के गुलाब चौधरी एवं निर्दलीय उम्मीदवार रामवृक्ष कुमार का नामांकन विभिन्न कागजातों में गड़बड़ी की वजह से रद्द किया गया है. स्कूटनिंग के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी नामांकित उम्मीदवार को बुलाया था. लोकसभा का चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन युद्धस्तर पर कार्य कर रही है. 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये कुल 14 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया था. चार उम्मीदवार का नामांकन कागजात में थ्रूटी की वजह से रद्द कर दिया गया है. नामांकित उम्मीदवारों में कम्युनिस्ट पार्टी से अवधेश कुमार राय, राष्ट्रीय जन-संभावना पार्टी से रजनीश कुमार मुखिया, भाजपा से गिरिराज सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार मो शहनवाज हसन, कर्पूरी जनता दल के राम बदन राय, निर्दलीय उम्मीदवार इंद्रजीत कुमार राय, निर्दलीय उम्मीदवार अरुण कुमार, सोशलिस्ट यूनिट सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के राम उद्गार, बहुजन समाज पार्टी के चंदन कुमार दास एवं अखिल भारतीय परिवार पार्टी के उम्मीदवार राज कुमार साह का नामांकन स्कूटनिंग के बाद स्वीकृत कर लिया गया है. 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव की सभी आवश्यक तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है. 29 अप्रैल को प्रत्याशी अपना नाम वापस करवा सकते हैं. 13 मई को सुबह 07:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया होगी. वहीं 04 जून को सुबह 08:00 बजे से मतगणना का काम होगा. 13 मई को 2,070 मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव का मतदान होगा. जहां कुल 21,94,833 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 11 लाख 54 हजार 336 पुरुष मतदाता 10 लाख 40 हजार 438 महिला मतदाता एवं 59 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है. डीएम ने बताया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 21,774 है. वहीं युवा मतदाताओं की संख्या 35,648 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है