बेगूसराय. बेगूसराय पुलिस 27 सितंबर को इ- रिक्शा चालक अमन कुमार उर्फ शाहिद की हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल कुख्यात बदमाश प्रीतम कुमार उर्फ घुटरा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल, दो कारतूस लूट की एक सोने की चकती और एक चोरी का बाइक बरामद किया है. सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया निवासी अमन कुमार उर्फ शाहिद का शव 27 सितंबर को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी गाछी से बरामद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने हनुमानगढ़ी के प्रीतम कुमार उर्फ घुटरा को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि मृतक अमन कुमार स्मैक और शराब के धंधे में लिप्त था और इसके गिरोह के लोगों के साथ पैसे के लेनदेन के विवाद में उसकी हत्या उसके साथियों के द्वारा की गई है. गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अमन कुमार को बुलाया गया था और हनुमानगढ़ के बगीचे में शराब पिलाई गई थी और उसके बाद पैसे के विवाद में उसे गोली मारकर हत्या की गई और फिर शव को बगीचे में जमीन में दबा दिया गया था. इस घटना में 5 से 6 अपराधी शामिल थे. इसमें से एक अभिषेक कुमार को दो दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और आज प्रीतम को भी गिरफ्तार किया गया है. हत्या में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है