Begusarai News : सड़क हादसे में घायल युवक की मौत के बाद सदर अस्पताल में बवाल, परिजनों ने नर्स को पीटा

Begusarai News : सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत होने के बाद परिजनों ने मंगलवार को सदर अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करते हुए अस्पताल कर्मी की पिटाई कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 9:46 PM

बेगूसराय. सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत होने के बाद परिजनों ने मंगलवार को सदर अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करते हुए अस्पताल कर्मी की पिटाई कर दी. इस दौरान 10-12 नर्स को भीड़ ने खदेड़ दिया, जिसमें कई नर्स गिरकर घायल हो गयी. बताया जा रहा है कि ठकुरीचक गांव निवासी विक्रम सिंह का पुत्र प्रियांशु कुमार (18) चार दिन पहले सड़क का हादसे में घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा इलाज चल रहा था. परिजनों का आरोप है कि प्रियांशु को हाथ पैर में चोट लगी थी. वह आज सुबह भी ठीक था.दोपहर में नर्स द्वारा नस में सुई दी गई, लेकिन सुई पास नहीं कर रहा था. इसके बावजूद नर्स ने जबरदस्ती दो सुई दे दी. उसके बाद प्रियांशु की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और तत्काल उसकी मौत हो गई. प्रियांशु की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. इसके बाद गांव से भी काफी संख्या में परिजन अस्पताल पहुंच गए. इसके बाद सदर अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान मृतक के परिजनों ने अस्पताल कर्मी को खदेड़ कर अस्पताल परिसर में ही पिटाई कर दी. परिजनों ने बताया कि मामूली रूप से घायल युवक की इलाज में लापरवाही बरती गई. जिसके कारण उसकी मौत हुई है. घायल नर्स ने बताया कि वह दोपहर का खाना खाकर ड्यूटी पर पहुंच रही थी, तभी भीड़ द्वारा खदेड़ दिया गया, जिसमें गिरकर कई नर्स घायल हो गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version