लोकसभा चुनाव को लेकर प्रेक्षक ने अधिकारियों को दिये निर्देश
कारगिल भवन में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रेक्षक मो तैयब की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान सातों विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाचित पदाधिकारी शामिल हुए
बेगूसराय. कारगिल भवन में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रेक्षक मो तैयब की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान सातों विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाचित पदाधिकारी शामिल हुए. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रोशन कुशवाहा ने चुनावी तैयारी के बारे में बिंदुबार बताया. वहीं एसपी मनीष ने विधि व्यवस्था संबंधित तैयारी के बारे में जानकारी दी. प्रेक्षक ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी से तैयारी के बारे में बिंदुबार जानकारी ली. सभी निर्वाची पदाधिकारी को मतदान के दिन दिव्यांग वोटर को दी जाने वाली सारी सुविधाओं के बारे में प्रेक्षक ने बिंदुबार बताया. बैठक के दौरान प्रेक्षक ने आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने का निर्देश दिया, साथ ही संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारी को लगातार भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया. सभी डीएसपी को गहन वाहन जांच, कैश जप्ती आदि के बारे में निर्देश दिया. वहीं मतदाता जागरूकता के लिये सभी निर्वाची पदाधिकारी को अभियान चलाने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि जिले के विभिन्न अंचलों में विभिन्न संगठनों के द्वारा लगातारन मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वोटरों से मतदान करने के लिए अपील की जा रही है. बैठक में एडीएम राजेश कुमार सिंह, उपविकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है