begusarai News : अधिकारियों ने जेसीबी से मेघौल मौजा में कब्जा की गयी भूमि को कराया खाली
begusarai News : मेघौल पंचायत के बहियार में शुक्रवार को अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा चला.
खोदावंदपुर. मेघौल पंचायत के बहियार में शुक्रवार को अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा चला. मिली जानकारी के अनुसार खोदावंदपुर अंचल में लंबित अतिक्रमण वाद संख्या- 04/ 2023-24 के आलोक में मेघौल मौजा अंतर्गत खाता नंबर 620, खेसरा 1356 गैर मजरुआ खास, परती कदम बिहार सरकार के खाते से संबंधित जमीन है, जिसे कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा मुर्गा फार्म बनाकर उसे अतिक्रमण कर लिया गया.अनुमंडल कार्यालय मंझौल के आदेश के आलोक में इस सरकारी जमीन को अंचल व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से अतिक्रमण मुक्त करवाया गया. मौके पर बीडीओ नवनीत नमन, सीओ प्रीति कुमारी, अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, प्रभारी राजस्व अधिकारी मो जावेद हुसैन व जिला पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
कई और जगहों पर हटाया जायेगा अतिक्रमण : सीओ
अंचलाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण वाद संख्या- 03/2023-24, मौजा बिदुलिया, खाता 70, खेसरा 77, गैर मजरुआ आम सड़क की जमीन है, जिसे अतिक्रमण हटाना जरुरी है. इस अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने की तिथि 14.01.2025 को निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण वाद संख्या- 02/2023-24, मौजा बरियारपुर, खेसरा 3301, गैर मजरुआ आम सड़क की जमीन है. इसे अतिक्रमण मुक्त कराना अतिआवश्यक है. अतिक्रमित भूमि से अतिक्रमण हटाने की तिथि 16.01.2025 को तय किया गया है.खोदावंदपुर अंचल अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण वाद संख्या-04/2022-23, मौजा फफौत, खेसरा 322, गैर मजरुआ आम सड़क की जमीन है. इसे अतिक्रमण मुक्त कराना जरूरी है. अतिक्रमित जमीन से अतिक्रमण हटाने की तिथि 20.01.2025 निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि बिदुलिया, फफौत व बरियारपुर मौजे में चल रहे अतिक्रमण वाद के आलोक में यदि जल्द ही सरकारी भूमि को खाली नहीं किया गया तो निर्धारित तिथि को पुलिस प्रशासन जेसीबी मशीन के सहयोग से अतिक्रमित जमीनों को भी अतिक्रमण मुक्त करवाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है