बलिया में संदिग्ध अवस्था में वृद्ध की मौत, पोते पर हत्या का आरोप

थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 19 स्थित सत्तीचौड़ा मुहल्ले में रविवार की रात एक पोते के द्वारा अपने दादा की गला घोंटकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 10:19 PM
an image

बलिया.

थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 19 स्थित सत्तीचौड़ा मुहल्ले में रविवार की रात एक पोते के द्वारा अपने दादा की गला घोंटकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. जिसको लेकर परिजनों के द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है. मृतक की पहचान सत्तीचौड़ा निवासी 80 वर्षीय कैलाश शर्मा के रूप में की गयी है. सोमवार की सुबह घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया है. वहीं पुलिस बुजुर्ग की मौत के मामले को संदिग्ध मान रही है. मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस के द्वारा जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. जिसको लेकर पुलिस एफएसएल की टीम का भी सहारा लिया है. साथ ही इस मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए मेडिकल टीम से भी सभी पहलुओं पर बात की है. जबकि बुजुर्ग की हत्या का आरोप स्थानीय लोगों के द्वारा मृतक के पोते पर लगाया जा रहा है. हालांकि घटना के बाद मृतक का पोता घर छोड़कर फरार हो गया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 9 बजे कैलाश शर्मा प्रतिदिन की तरह अपने कमरे में थे. तभी पड़ोस की एक लड़की उन्हें खाना देने गयी थी. तभी दरवाजा बंद होने पर दरवाजे के सुराख से देखी कि अंदर कैलाश शर्मा का मुंह पोता चंदन शर्मा दबा रहा था. हल्ला करने पर घटना को अंजाम देकर दरवाजा खोलकर चंदन शर्मा फरार हो गया. तब तक कैलाश शर्मा की दम घुटने से मौत हो गयी थी. कैलाश शर्मा की पत्नी की 14 वर्ष पहले ही मौत हो चुकी थी. कैलाश शर्मा को कोई वंश नहीं रहने के कारण अपने परिवार से ही गोपी शर्मा को गोद लिया था. जिसका पुत्र चंदन शर्मा पर आरोप है कि उसने ही घटना को अंजाम दिया है. पुलिस चंदन शर्मा की तलाश में जुट गयी है. घटनास्थल पर डीएसपी नेहा कुमारी, थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर विनीत कुमार, संजीव कुमार सहित भारी मात्रा में पुलिस बल के जबान मौजूद थे. डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया है कि मामला संदिग्ध रहने के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version