बछवाड़ा : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में घर-घर सर्वे किया जा रहा है. सर्वे के लिए डोर टू डोर 84 टीमें लगायी गयी हैं. जिसमें आशाकर्मी, सेविका को लगाया गया है. टीम की देखरेख के लिए कुल 31 सुपरवाइजर लगाये गये हैं. वहीं इन सभी टीम व सुपरवाइजरों पर नजर बनाये रखने के लिए डब्लूएचओ की टीम, स्वास्थ्य प्रबंधक, डॉक्टर व चिकित्सा प्रभारी के द्वारा प्रखंड के सभी पंचायतों में जाकर निरीक्षण किया जा रहा है.
सरकार के निर्देश पर आंगनबाड़ी सेविका व आशाकर्मी डोर टू डोर जाकर घर के मुखिया से जानकारी एकत्र कर रही हैं. वहीं बछवाड़ा को हॉट स्पॉट को देखते हुए जिला चिकित्सा पदाधिकारी कृष्णनंदन वर्मा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शैलैश चंद्रा व डॉ संजय कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के रानी तीन पंचायत पहुंच कर सर्वे की जानकारी ली. और स्वास्थ्यकर्मी समेत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि एक भी घर सर्वे से वंचित रहना नहीं चाहिए. इसके लिए प्रतिदिन शाम में सभी सुपरवाइजरों के साथ समीक्षा बैठक के बाद जिला को रिपोर्ट भेजी जाये. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके साह, स्वास्थ्य प्रबंधक मो. इमरान, बीसीएम उदय कवि, रानी तीन पंचायत के मुखिया अमरजीत राय, एकाउंटेट चंदन कुमार, सुपरवाइजर प्रमोद कुमार, विजय झा, सेविका रेखा कुमारी, आशा किरण कुमारी मौजूद थे.