बेगूसराय. पुलिस को दो बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने लाखो थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर दो लाख सात हजार रुपये के जाली नोट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दूसरी ओर गढ़पुरा थाने की पुलिस ने फ्लिपकार्ट कंपनी के कर्मचारी से लूट मामले का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एसपी मनीष ने आज आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि लाखो थाना क्षेत्र में नकली नोटों का कारोबार किया जा रहा है तथा बाइक सवार युवक किसी को नोट पहुंचाने आया है. इसी सूचना पर पुलिस ने शाहपुर गांव के समीप एनएच-31 के किनारे बगीचे में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी अमर कुमार उर्फ मृत्युंजय कुमार है. तलाशी में इसके पास से पुलिस ने दो लाख सात हजार रुपए का नकली नोट बरामद किया है. पूछताछ में मिले सभी इनपुट और आउटपुट की जांच की जा रही है, पता किया जा रहा है कि इसके तार कहां-कहां से जुड़े हुए हैं. रैकेट का खुलासा किया जायेगा. एसपी ने बताया कि दूसरा मामला में गढ़पुरा थाना क्षेत्र का है। 11 अगस्त को दिन में फ्लिपकार्ट कंपनी का डिलीवरी ब्याय मनिकपुर से रक्सी चौक होते हुए बखरी जा रहा था. इसी दौरान डिलीवरी बॉय की गाड़ी को रोककर कलेक्शन का 40 हजार रुपया एवं फ्लिपकार्ट कंपनी का कुछ सामान लूट लिया गया था.इस घटना को लेकर पुलिस की टीम द्वारा लगातार विभिन्न तरीके से अनुसंधान किया जा रहा था. अनुसंधान के दौरान एक युवक को रक्सी गांव से पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपने अन्य साथियों का नाम बताया. इसके बाद पुलिस टीम के द्वारा नावकोठी थाना क्षेत्र के वृंदावन निवासी कुणाल कुमार, बखरी थाना क्षेत्र के सोनमा निवासी रंजन कुमार एवं गढ़पुरा थाना क्षेत्र के विजय नारायण निवासी सौरभ कुमार उर्फ सोल्जर को पकड़ा. एसपी ने बताया कि तलाशी की दौरान सौरभ कुमार के घर से घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा एवं बाइक बरामद किया गया इसके बाद पूछताछ एवं आगे की कार्रवाई चल रही है। इस मामले में एक नाबालिग को निरुद्ध भी किया गया है. प्रेसवार्ता में सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार एवं बखरी डीएसपी कुंदन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है