24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो पलटने से एक यात्री की मौत, पांच घायल

एनएच 31 पर हीरा टोल के समीप दो दिन पूर्व ऑटो में अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मार देने से ऑटो सड़क किनारे पलट गयी.

साहेबपुरकमाल.

एनएच 31 पर हीरा टोल के समीप दो दिन पूर्व ऑटो में अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मार देने से ऑटो सड़क किनारे पलट गयी. जिसमें एक यात्री की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुंगेर जिला क्षेत्र के बरियारपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत रघुनाथपुर निवासी स्व लोधी मंडल का 40 वर्षीय पुत्र संतोष मंडल के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों के अनुसार संतोष मंडल सहित करीब आधे दर्जन लोग शनिवार की शाम मुंगेर में ऑटो पर सवार होकर खगड़िया जा रहे थे. जहां सभी को ट्रेन पकड़ना था. ऑटो जब एनएच 333बी से हीरा टोल जीरोमाइल के समीप एनएच 31 पर पहुंचा तभी तेज गति से गुजर रहे स्कॉर्पियो द्वारा धक्का लगते ही ऑटो सड़क किनारे पलट गयी. जिसमें सभी यात्री जख्मी हो गये, जबकि संतोष मंडल की हालत गंभीर हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने संतोष मंडल को खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया. जहां इलाज के दौरान देर रात मौत हो गयी. पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया और शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

आपसी विवाद में फायरिंग, आंशिक रूप से दो घायल : बेगूसराय.

आपसी विवाद करने से रोकने से आक्रोशित रिश्तेदार पहले तो बाइक क्षतिग्रस्त किया गया और इसका विरोध करने पर मौसेरे भाई ने अपने मौसी और उसके बेटे पर गोली चला दिया. इस गोलीबारी में चेहरा पर बारूद लगने से मौसी घायल हो गई तो मौसेरे भाई के गर्दन को आंशिक रूप से छूते हुए गोली निकल गयी. घायल मां-बेटा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के चाणक्य नगर मोहल्ले की है. पीड़ित की पहचान खगड़िया जिले के महेशखूंट इंग्लिश टोला निवासी स्व मनोज राम की पत्नी बिंदु देवी एवं पुत्र आशीष कुमार के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि आशीष अपने परिवार के साथ करीब तीन वर्षों से चाणक्य नगर में किराये के मकान में रहता है. इसी मकान में आशीष का मौसेरा भाई अमित कुमार भी परिवार के साथ किराया पर रहता है. अमित कुमार का किसी अन्य लोगों के साथ झगड़ा हुआ था, जिसमें किसी ने अमित की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया.आशीष का कहना है कि उसने अपने मौसेरे भाई अमित कुमार को लड़ाई-झगड़ा नहीं करने के लिए समझाया था. इसी से नाराज होकर बीते रात अमित ने मौसी के घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया तथा आशीष के बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. पीड़ित का कहना है कि इसी दौरान अमित ने गोली चला दी, जो आशीष के गर्दन को जख्मी करते हुए निकल गया और बारुद उसके मां के चेहरे पर लग गया. फिलहाल दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां वह खतरे से बाहर है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें