इंटर परीक्षा के पहले दिन कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी निष्कासित

इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में आरबीएसएस प्लस टू स्कूल हरपुर से एक परीक्षार्थी को निष्काषित किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 10:38 PM

बेगूसराय.

इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में आरबीएसएस प्लस टू स्कूल हरपुर से एक परीक्षार्थी को निष्काषित किया गया है. यह बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने कही. जिले के कुल 36 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी. प्रथम पाली में बायलॉजी और फिलॉसफी विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई. जहां 20,435 परीक्षार्थियों में 20,184 उपस्थित 250 अनुपस्थित एवं एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. वहीं दूसरी पाली में कुल 1,936 परीक्षार्थियों में 1,897 उपस्थित एवं 39 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके इसको लेकर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले एडमिट कार्ड एवं गहन जांच कर के ही प्रवेश दिया गया. वहीं जिलास्तरीय पदाधिकारी लगातार विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. परीक्षा केंद्र के आसपास धारा-144 लागू की गयी थी. ज्ञात हो कि 04 फरवरी को प्रथम पाली में गणित (आइएससी-आइए) वहीं दूसरी पाली में पोलटिकल साइंस, फॉउंडेशन कोर्स (आइए-वोकेशनल) विषय की परीक्षा सम्पन्न होगी.लेट आये परीक्षार्थियों ने किया हंगामा : जिले के 36 परीक्षा केंद्रों पर 01 फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गयी है. परीक्षा के पहले दिन बीपी प्लस टू स्कूल में सुबह 09:00 बजे मेन गेट बंद कर दिया गया. दो, पांच, दस मिनट लेट आये परीक्षार्थियों ने गेट पर हंगामा करने लगा. वहीं कुछ परीक्षार्थी मेन गेट पार कर अंदर घुसने का प्रयास किया. जब परीक्षार्थियों ने खूब हंगामा किया तो 09:15 बजे गेट खोला जाता है. और पुलिस बल द्वारा लाठी चार्ज किया जाता है. इसी दौरान लेट आये दस से पंद्रह परीक्षार्थी अंदर घुस गये. इसके अलावा ओमर गर्ल्स प्लस टू स्कूल परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर भी इस तरह की घटना हुई.परीक्षा के प्रश्न थे आसान : एमआरजेडी कॉलेज विष्णुपुर में परीक्षा देने आए अभिनव ने बताया कि बायलॉजी के प्रश्न आसान ही थे. सभी प्रश्न पढ़े हुए थे. वहीं राहुल कुमार ने बताया कि मेरा फिलॉसफी विषय की परीक्षा थी. कुछ प्रश्न ऐसे भी थे जो पढ़े हुए नहीं थे. हालांकि की मिलाजुला कर सभी प्रश्नों को हल कर दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version