जिले के लोगों के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए चल रहीं योजनाएं : डीएम

गांधी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डीएम रोशन कुशवाहा ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ते इंतजाम थे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 9:14 PM
an image

बेगूसराय. गांधी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डीएम रोशन कुशवाहा ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ते इंतजाम थे. जिलेवासियों को संबोधित करते हुए डीएम ने जिले के स्वतंत्रता सेनानी को याद करते हुए उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जिले के नागरिकों के लिए कई प्रकार की महत्वकांक्षी योजनाएं चला रही हैं. जिसका लाभ लगातार लोगों को मिल रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना आदि क्षेत्रों में हो रहे विकास के बारे में बिंदुबार बताया. उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना-2 पर सरकार काम कर रही है. जहां बिहार की जनता को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किये जा रहे हैं. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, शिक्षण संस्थानों के गुणवत्ता को बढ़ाना, मेगा स्किल सेंटर का निर्माण आदि प्रमुख है. बिहार की बहुत बड़ी संख्या गांव में रहती है. इसे ध्यान में रखते हुए स्वक्छ गांव-संवृद्ध गांव का लक्ष्य रखा गया है. कार्यक्रम के दौरान मैट्रिक, इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिला टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. वहीं खेल विधा में राज्यस्तरीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी कंकौल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर डीआईजी राशिद जमा, एसपी मनीष, मेयर पिंकी देवी, जिला परिषद अध्य्क्ष सुरेंद्र पासवान, नगर विधायक कुंदन कुमार, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय समेत पदाधिकारी एवं जन-प्रतिनिधि मौजूद थे. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया. जहां समाहरणालय परिसर में डीएम रोशन कुशवाहा ने ध्वजारोहण किया. वहीं जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्य्क्ष सुरेंद्र पासवान, विकास भवन में उपविकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, एसपी कार्यालय में एसपी मनीष, सदर अनुमंडल परिसर में सदर एसडीओ राजीव कुमार, जनसंपर्क कार्यालय में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी किशन कुमार, नगर थाना परिसर में थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने ध्वजारोहण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version