खुला मां दुर्गा का पट, मंदिर प्रांगण में सन्नाटा
चैत्र नवरात्र के अष्टमी पर विभिन्न दुर्गा मंदिरों में पट तो खुल गया. परंतु मां दुर्गा को खोइंछा भरने और दर्शन करने वाले श्रद्धालु नगण्य रहे जिससे मंदिरों में सन्नाटा पसरा रहा.
साहेबपुरकमाल : चैत्र नवरात्र के अष्टमी पर विभिन्न दुर्गा मंदिरों में पट तो खुल गया. परंतु मां दुर्गा को खोइंछा भरने और दर्शन करने वाले श्रद्धालु नगण्य रहे जिससे मंदिरों में सन्नाटा पसरा रहा. लॉकडाउन की वजह से इस बार बजरंग चौक परोरा, सादपुर, रघुनाथपुर बरारी पंचायत के श्रीनगर गांव और विष्णुपुर आहोक पंचायत के गोविंदपुर गांव सहित अन्य गांवों में इस बार बिल्कुल सादगी के साथ दुर्गा पूजनोत्सव मनाया जा रहा है. मंदिर में सिर्फ पुजारी को ही नियमित पूजा पाठ करने की अनुमति दी गयी है.
श्रद्धालुओं को अपने- अपने घरों में ही पूजा करने को कहा गया है. सादपुर दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने बताया कि लॉकडाउन का पूर्णतः अनुपालन करते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर आने से मना कर दिया गया है. नवमी और दसवीं पूजा के अवसर पर लगने वाले मेले को रद्द करते हुए कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं करने का फैसला लिया गया है. गोविंदपुर दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष सह मुखिया सुबोध यादव ने बताया कि दुर्गापूजा के अवसर पर मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने की तैयारी की गयी थी. मेला के लिए पंडाल निर्माण का कार्य भी अंतिम चरण में था.
इसी बीच कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी जिस वजह से अब सभी तैयारी स्थगित कर दी गयी है. और इस बार न तो कोई मेला लगाने और न ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगाने का फैसला लिया गया है. जबकि बजरंग चौक परोरा दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष रामजी सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के कारण मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित तो की गयी लेकिन मेला या किसी भी तरह का कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा रहा है. इसी तरह श्रीनगर में भी मेला और कोई भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने का फैसला ग्रामीणों ने लिया है.