24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली प्रवाहित खंभे के संपर्क में आने से ऑपरेटर की मौत

Operator dies

तेघड़ा. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण विद्युत प्रवाहित बिजली खंभे के संपर्क में आने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत पिढ़ौली गांव की है. जहां शिवहर जिले में विद्युत विभाग के ऑपरेटर पद पर कार्यरत युवक तेघड़ा थाना क्षेत्र पिढ़ौली निवासी लगभग 36 वर्षीय रणधीर कुमार होली की छुट्टी में अपने घर 21 मार्च को पिढ़ौली आया हुआ था. शुक्रवार की सुबह जब वह घर के बाहर टहल रहा था उसी दौरान बिजली के प्रवाहित खंभे की चपेट में आने से वह घटनास्थल पर ही गिर पड़ा. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उसे तेघड़ा निजी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तेघड़ा पुलिस को दी. वहीं घटना की सूचना पर मृतक के पत्नी का रो -रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे एक लड़की,लड़का और पत्नी को छोड़ गये. मृतक अपने घर का एकलौता कामाउ सदस्य था. वहीं तेघड़ा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. स्थानीय लोगों की माने तो बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आये दिन इस प्रकार की घटना हो रही है लेकिन विद्युत विभाग के पदाधिकारी संवेदनहीन बने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें