बेगूसराय. 23 सितंबर को होने वाले राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती को लेकर कारगिल भवन में डीएम तुषार सिंगला की अध्य्क्षता में बैठक आयोजित की गयी. इस मौके पर संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि सिमरिया ग्राम में जन्में हिंदी के महान कवि रामधारी सिंह दिनकर की 116वी जयंती कार्यक्रम 23 सितंबर को कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में मनाने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में उन्होंने बताया कि सुबह 09:15 बजे दिनकर भवन, 09:30 बजे स्वर्ण जयंती पुस्तकालय, 10:00 बजे दिनकर चौक जीरोमाइल एवं 10:30 बजे दिनकर ग्राम सिमरिया में माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित होगा. वहीं मुख्य कार्यक्रम कंकौल अवस्थित प्रेक्षागृह में शाम 06:30 बजे से रात 09:30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं काव्य सत्र का आयोजन किया जायेगा. बैठक के दौरान डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालयों में दिनकर जयंती पर काव्य, निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया जाय. जहां प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करें. नगर आयुक्त को समारोह स्थल की साफ-सफाई एवं स्थापित राष्ट्रकवि दिनकर की प्रतिमा का रंग-रोगन करने का निर्देश दिया. बैठक में एसपी मनीष, उपविकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी किशन कुमार, डॉ नलिनी रंजन सिंह, डॉ रामरेखा, दिलीप सिन्हा, अशोक कुमार अमर, शुभम कुमार, ब्रजेश कुमार समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.
जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार
:
कारगिल भवन में डीएम तुषार सिंगल की अध्यक्षता में 02 अक्टूबर को होने वाले जिला स्थापना दिवस एवं गांधी जयंती को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. इस मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिला स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं समीक्षा की गयी है. बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि पूर्व के अवसरों पर आयोजित होने वाले खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, चित्रकला प्रतियोगिता एवं सभी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इस क्रम में यह भी निर्णय लिया गया की स्थापना दिवस समारोह एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पर समाहरणालय परिसर में सुबह 7:00 से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से संबंधित भजन कीर्तन म्यूजिक सिस्टम के जरिए बजाए जाएंगे. पुलिस लाइन से सुबह 7:00 बजे से प्रभात फेरी निकाली जायेगी. जहां विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा पुलिस लाइन से गांधी स्टेडियम तक प्रभात फेरी में भाग लेंगे. स्थापना दिवस के दिन डीएम ने सभी प्रशासनिक भावनाओं को झालर लाइट से सजाने का निर्देश देने के साथ-साथ शहर के चौक-चौराहों की साफ-सफाई का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है