22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : पान दुकानदार ने उधार नहीं दिया, तो बदमाशों ने की पांच राउंड फायरिंग, बची जान

Begusarai News : तेघड़ा थानाक्षेत्र में बुधवार की देर रात लगभग 10 बजे तेघड़ा स्टेशन रोड वार्ड संख्या 4 में स्थित पान दुकान पर तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है.

तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र में बुधवार की देर रात लगभग 10 बजे तेघड़ा स्टेशन रोड वार्ड संख्या 4 में स्थित पान दुकान पर तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. इस गोलीबारी की घटना में पान दुकानदार बाल बाल बच गये हैं. बताया जाता है कि उधार नहीं देनें पर बदमाशों ने दुकानदार पर पांच राउंड फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है.घटना के संबंध में पीड़ित पान दुकानदार तेघड़ा थानाक्षेत्र दनियालपुर वार्ड 04 निवासी 32 वर्षीय देवव्रत कुमार ने तेघड़ा थाना में दिये आवेदन के माध्यम से बताया है कि 23 अक्टूबर की रात लगभग 10 बजकर 10 मिनट पर दनियालपुर निवासी काजू सिंह, कारी सिंह एवं दिलखुश कुमार उर्फ नितिश को नामजद करते हुए उधार नहीं देने पर उसके ऊपर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को ईकट्ठा होता देख तीनों बदमाश फरार हो गये. घटना की सूचना पीड़ित परिवार द्वारा 112 पुलिस टीम को दिया गया. घटनास्थल पर 112 पुलिस टीम पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. स्थानीय लोगों ने दबे स्वर में घटना को अंजाम देने वाला तीनों युवकों को अपराधी प्रवृति का बताया है. वहीं पीड़ित परिजन ने घटनास्थल पर से बरामद 05 खोखा एवं दो गिरा कारतूस का अग्र भाग उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को सुपूर्द किया है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना के संबंध में तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में पीड़ित पान दुकानदार के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में तीन बदमाश को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और घटना में शामिल तीनों नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें