Begusarai News : पैक्स चुनाव : 123 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन का पर्चा
Begusarai News : सदर प्रखंड परिसर में चल रहे पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन का दौर आज दूसरे दिन बुधवार को भी चला.
बेगूसराय. सदर प्रखंड परिसर में चल रहे पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन का दौर आज दूसरे दिन बुधवार को भी चला. नामांकन का दूसरा दिन होने के कारण प्रखंड परिसर कार्यालय के आसपास समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ रविशंकर कुमार ने बताया कि विभिन्न पैक्सों के अध्यक्ष पद के लिए 25 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. वहीं कार्यकारिणी पद पर 91 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. प्राप्त जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए मोहनपुर से सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के चेयरमेन नरेंद्र सिंह धनकू, खम्हार से गौरीशंकर सिंह, हैवतपुर से बबलू कुमार, जिनेंदपुर से सरोज कुमारी, रजौड़ा से बलबन्त राय, चांदपुरा से प्रमोद सहनी, नीमा से अहमद याहिया व चंदन साह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. बताते चलें कि अध्यक्ष पद के लिए कुसमहौत से दो, कैथ दो, खम्हार दो, चांदपुरा दो, चिलमिल एक, जिनेंदपुर दो, परना एक, बहदरपुर दो, विंदपुर 01, भैरवार दो, मोहनपुर तीन, रजौरा एक, हैवतपुर दो एवं नीमा पंचायत से दो प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा भरे.
बरौनी प्रखंड में सात प्रत्याशियों ने कराया नामांकन :
बीहट. बरौनी प्रखंड के पांच पंचायतों में होने वाले पांचवें चरण के पैक्स चुनाव को लेकर मंगलवार से नामांकन शुरू हो गया जो 21 नवंबर तक प्रखंड मुख्यालय में नामांकन का कार्य होगा.तत्पश्चात 22 व 23 नवंबर को स्कूटनी, 26 नवंबर को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा.चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करेंगें. जिसके बाद 3 दिसंबर को मतदान के साथ ही 4 दिसंबर को मतगणना का कार्य होना तय है.बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि पांच पंचायत सहुरी, नूरपुर, बथौली, सिमरिया-दो तथा मल्हीपुर दक्षिण में पैक्स का चुनाव होना है. टेबुल संख्या-1 पर सहुरी, नुरपुर, बथौली तथा टेबूल संख्या-2 पर सिमरिया-दो,मल्हीपुर दक्षिण पंचायत के पैक्स प्रत्याशी अपना नामांकन करेंगे.चुनाव में कुल 7140 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.प्रखंड कार्यालय के नाजिर ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर आज तक 29 लोगों ने एनआर कटाया है.वहीं प्रखंड के नीरज भवन में नामांकन के लिए दो काउंटर बनाया गया है.सभी काउंटरों पर प्रतिनियुक्त एआरओ के समक्ष अभ्यर्थी अपने नाम निर्देशन का पर्चा दाखिल किया. बरौनी बीडीओ ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को अनारक्षिक कोटे से अध्यक्ष पद के लिए सहुरी पैक्स के लिए जय जय राम सहनी,मल्हीपुर उत्तर नगर परिषद से पुनपुन कुमारी,सिमरिया-दो से कारू यादवऔर राजीव कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.जबकि पैक्स के लिए प्रबंध कार्य कारिणी सदस्य के रूप में सामान्य वर्ग से मल्हीपुर उत्तर नगर परिषद से ललन कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, गजेन्द्र कुमार ने अपना नामांकन कराया है.वहीं नामांकन के दौरान सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी. इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन कक्ष में प्रत्याशी, प्रस्तावक और गवाह के ही प्रवेश की अनुमति दी गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है