20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : प्रगति यात्रा : 1.4 लाख रुपये की लागत से बने पंचायत सरकार भवन का 18 को सीएम करेंगे उद्घाटन

सीएम नीतीश कुमार की आगामी 18 जनवरी को प्रगति यात्रा की मटिहानी की मनिअप्पा पंचायत में जिला प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है. मनिअप्पा पंचायत को सजाया जा रहा है. वार्ड नंबर दो में एक करोड़ चार लाख रुपये की लागत से बने पंचायत सरकार भवन का सीएम उद्घाटन करेंगे.

बेगूसराय. सीएम नीतीश कुमार की आगामी 18 जनवरी को प्रगति यात्रा की मटिहानी की मनिअप्पा पंचायत में जिला प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है. इसको लेकर मनिअप्पा पंचायत को सजाया जा रहा है. मनिअप्पा पंचायत के वार्ड नंबर दो में एक करोड़ चार लाख रुपये की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. वहीं, पंचायत सरकार भवन के परिसर में नौ लाख 31 हजार रुपये की लागत से खेल मैदान का भी निर्माण कराया जा रहा है. वार्ड नंबर चार में नये सिरे से तालाब में छठ सीढ़ी घाट का निर्माण कराया जा रहा है. इसी वार्ड में दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराने के अलावा करोड़ों रुपये की लागत से पीएचडी द्वारा 25 लाख लीटर की क्षमता वाली जलमीनार का निर्माण भी कराया गया है.

पीएम आवास लेने की प्रतीक्षा सूची में हैं 250 लोग

250 लोग अब भी पीएम आवास लेने की प्रतीक्षा सूची में हैं. 125 लोगों को पीएम आवास भी मिल गया है. इस पंचायत में तीन सरकारी प्राथमिक विद्यालय और एक 102 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हैं. पंचायत के लगभग सभी घरों में शौचालय का निर्माण हो चुका है. सिर्फ वार्ड नंबर पांच स्थित मोची टोला और वार्ड नंबर नौ मुसहरी टोला में बचे कुछ शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है. यह पंचायत बिल्कुल हरी-भरी है. पंचायत में कुल 13 वार्ड हैं. सीएम के आने की जानकारी मिलते गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी है, साथ ही सीएम के स्वागत को लेकर उनके आगमन की प्रतीक्षा मनिअप्पा गांव के लोग बेसब्री से कर रहे हैं.

सड़कों को किया जा रहा है दुरुस्त

इस पंचायत में कई सड़कों का नवनिर्माण भी युद्ध स्तर से कराया जा रहा है. मनिअप्पा पंचायत के घर-घर जाकर बचे हुए नल जल को दुरुस्त किया जा रहा है. प्रत्येक घर में विद्युतीकरण को भी दुरुस्त किया जा रहा है. इस पंचायत में सीएम की प्रगति यात्रा में पांच सौ से अधिक गरीबों के बीच बासगीत जमीन का पर्चा भी वितरित करवाया जायेगा. यहां मनरेगा द्वारा सड़क निर्माण के लिए मिट्टी भराई के साथ ईंट सोलिंग सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है.

मनिअप्पा पंचायत में हुए काम

मनिअप्पा पंचायत के मुखिया मुरारी कुमार ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार की प्रस्तावित प्रगति यात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा यहां पर युद्ध स्तर से विकास कार्य का काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि लगभग 50 कुएं इस पंचायत में होंगे, जिनमें से मात्र दो कुओं का जीर्णोद्धार पीएचडी द्वारा करवाया गया है. यहां पर एक स्वास्थ्य केंद्र भी पुराने पंचायत भवन के वार्ड नंबर पांच में चल रहा है. 12 आंगनबाड़ी केंद्र यहां पर हैं, जिनमें से दो आंगनबाड़ी केंद्रों के पास अपना भवन है. शेष बचे 10 आंगनबाड़ी केंद्र इस पंचायत के सामुदायिक भवन में चल रहे हैं. आठ सौ लोगों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें