कई मुद्दों को लेकर हंगामेदार रही पंचायत समिति सदस्यों की बैठक

बरौनी प्रखंड स्थित शहीद नीरज भवन में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक बरौनी प्रखंड प्रमुख अनिता देवी की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 9:12 PM
an image

बीहट. बरौनी प्रखंड स्थित शहीद नीरज भवन में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक बरौनी प्रखंड प्रमुख अनिता देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने किया. बैठक में पंसस डा रजनीश कुमार ने प्रश्न उठाते हुए कहा हवाई पट्टी बेगूसराय की जमीन मात्र दो प्रतिशत है वहीं अठानवें प्रतिशत बरौनी अंचल का है. इसलिए इसका नाम राष्ट्र कवि दिनकर के नाम पर होना चाहिए,बेगूसराय को प्रमंडल का दर्जा मिले,बरौनी रिफाइनरी के परिधि में बसे महना, नूरपुर, केशावे, पपरौर, मोसादपुर के सभी गांव में शुद्ध पानी एवं दवा की व्यवस्था सीएसआर फंड से करने, एनटीपीसी के सीएसआर फंड से सिमरिया-1 एवं 2,मल्हीपुर दक्षिण पंचायत के सभी विद्यालयों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था,पेप्सिको एवं इथनाॅल फैक्ट्री के सीएसआर फंड से हवासपुर, असुरारी में शुद्ध पेयजल तथा इथनाॅल फैक्ट्री से छोड़े जाने वाले दुर्गंध को रोकने की मांग की. वहीं बरौनी डेयरी के द्वारा गंदे पानी का जमाव पटेल चौक पिपरा पर होने की चर्चा करते हुए इसके प्रबंधन की मांग की. पंसस जितेन्द्र कुमार ने हवासपुर के महादलित टोला में अब तक एक भी प्राथमिक स्कूल तक नहीं होने की ओर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया. मल्हीपुर दक्षिण पंचायत में प्राथमिक विद्यालय सिमरिया घाट नवीन को मध्य विद्यालय में उत्क्रमित करने की मांग उठायी गयी. इसके अलावा पंसस मो तौकीर ने प्राथमिक विद्यालय शिवरौना को मध्य विद्यालय में उत्क्रमित करने की मांग की. मोसादपुर के पंसस पंकज रजक और नूरपुर के पंसस मो युनूस ने पंचायत के लाभूकों द्वारा राशन कार्ड प्रपत्र क एवं ख का निष्पादन कर अविलंब राशन कार्ड मुहैय्या करने की बात कही. इसके अलावा महना,बथौली, मोसादपुर पंचायत में नल-जल योजना की दुर्दशा की चर्चा की गयी. सबौरा में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, लाभूकों के बंद पड़े वृद्धा पेंशन को चालू करने तथा नींगा ,सिमरिया-2 तथा बथौली के बड़ा पंचायत होने के कारण उन्हें दो भाग में विखंडित करने की पंचायत समिति सदस्यों ने सदन का ध्यान आकृष्ट कराया. वहीं बैठक में विभागीय पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर सदस्यों ने आपत्ति प्रकट की और कार्रवाई की मांग की. बैठक में पंचायत राज पदाधिकारी रिमझिम गुड़िया, राजस्व पदाधिकारी विनीता चित्रा, सीडीपीओ प्रीति कुमारी, पीएचसी प्रभारी डा स़तैष कुमार झा, मनरेगा पदाधिकारी मुकेश, सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद थे. बैठक की शुरुआत काफी हंगामेदार रही.बैठक की कार्यवाही शुरू होते ही बभनगामा पंचायत मुखिया मो मोख्तार के नेतृत्व में पंचायती राज विभाग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज के सभी स्तर पर विभागीय स्तर के बदले टेंडर से कराने हेतु पंचायत कार्य मैनुअल का विरोध करते हुए बैठक का बहिष्कार किया गया और सदन से बाहर निकलकर जमकर नारेबाजी की गयी.इस संबंध में बरौनी मुखिया संघ अध्यक्ष सह पपरौर मुखिया संजू देवी ने बताया कि 15 लाख से नीचे की योजनाओं का टेंडर द्वारा कार्य किये जाने का फैसला सरकार का तुगलकी फरमान है.पंचायत के तमाम अधिकारों को समाप्त किया जा रहा है.पंसस की बैठक में लिए गए योजनाओं और निर्णयों की अनदेखी कर पदाधिकारी अपनी मनमानी से कार्यों, योजनाओं तथा राशियों का बंटवारा करते हैं.इतना ही नहीं संचालन करने के दौरान भी पदाधिकारियों द्वारा मनमानी किया जाता है.इसके विरोध में बरौनी प्रखण्ड के सभी मुखिया ने बैठक का बहिष्कार किया है.मौके पर केशावे मुखिया गोपाल कुमार सिंह,मैदा बभनगामा मनोज कुमार चौधरी,अमरपुर सचिदानंद सिंह,बभनगामा मो मुख्तार,सिमरिया -1 सिम्पी कुमारी, सिमरिया -2 अमृता कुमारी, मोसादपुर मुखिया राकेश कुमार उर्फ राजू ,मल्हीपुर दक्षिणी रामाश्रय निषाद सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version