बीहट. मंगलवार को पपरौर स्थित संगम भवन में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया. इस मौके पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा जब भी विचारधारा की बात होगी तो संविधान, गीता, कुरान, रामायण, बाइबल से ऊपर होगा. गीता, पुराण, रामायण बाईबल हमारे जीने की संस्कृति हो सकती है, हमारी जिंदगी हो सकता है हमारे जीने का माध्यम की बात आएगी हमारी खुशियां हमारी आर्थिक,सामाजिक,सांस्कृतिक, राजनीतिक आजादी की बात आएगी वहां संविधान सर्वप्रथम होगा.
बाबा साहेब ने मनुस्मृति की किताब को मानवता विरोधी समझा
उन्होंने इतिहास की और ध्यान केंद्रित कराते हुए कहा कि बाबा साहब ने मनुस्मृति के किताब को मानवता विरोधी समझा.वह जाति विरोधी नहीं थी हमें इस बात को समझना होगा वह किसी जाति के खिलाफ नहीं थे.जिन्होंने पूरी दुनिया को एक न्यायिक व्यवस्था में बांधने की कोशिश करने का प्रयास किया.वहीं जयंती समारोह को स्थानीय तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया.मौके पर पूर्व मुखिया अरविंद कुमार, अशोक कुमार, डा अरविंद पासवान, चुनचुन सिंह, विजय कुमार पासवान, फुलेना पासवान सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

