बेगूसराय.
नगर निगम कार्यालय के सभागार में महापौर पिंकी देवी की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जलजमाव, डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए किए जाने वाली तैयारियों की समीक्षा की गयी. शहर के विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर पार्किंग बनाने का निर्णय लिया गया.साथ ही शहर के विकास के लिए कई अन्य जरूरी प्रस्ताव पर भी चर्चा की गयी.बैठक में नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह, उपनगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार, उपमेयर अनिता देवी, पार्षद विपीन पासवान, गौरव कुमार, विनय कुमार मिश्रा, नीलम देवी, वंदना कुमारी, सुलेखा कुमारी, गुलशन खातून आदि उपस्थित थे. सदस्यों के द्वारा डेंगू एवं अन्य संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नियमित रूप से एंटीलार्वा का छिड़काव एवं फाॅगिंग कराने का निर्णय लिया गया. इसके अतिरिक्त आइटीआइ मैदान में ह्यूमपाइप डालकर जलजमाव की समस्या को दूर करने पर भी विचार किया गया. सदस्यों के द्वारा बैठक में नाला से अतिक्रमण हटाने हुए गमला में पौधारोपण कराने का सुझाव दिया गया. इसके अलावा महापौर द्वारा शहर के सौन्दर्यीकरण हेतु मिथिला पेंटिंग हेतु महत्वपूर्ण स्थानों को चिह्नित कर कार्य कराने का निदेश दिया गया. उपस्थित सदस्यों द्वारा सफाई व्यवस्था के लिए उपलब्ध वाहनों में वर्तमान में जितनी भी गाड़ियों टायर, बैटरी या अन्य छोटी कारणों से खड़ी है, उसकी मरम्मति अविलंब कराने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करती हुई महापौर पिंकी देवी ने कहा कि शहर में जलजमाव से बचाव के साथ साथ संभावित डेंगू एवं अन्य संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए भी पूर्व तैयारियों में गति लाना जरूरी है. महापौर ने श्रीकृष्ण सिंह स्मारक स्थल के निकट मिथिला पेंटिंग कराने की बात कही. महापौर ने सभी सशक्त स्थाई समिति सदस्यों से बैठक में समय पर आने की भी अपील की.शहर के प्रमुख स्थानों पर पार्किंग बनाने का लिया गया निर्णय : नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पार्किंग स्थल चिह्नित किये जाने पर सदस्यों ने अपना-अपना सुझाव दिया. सदस्यों ने हरहर महादेव चौक, एलआइसी ऑफिस, नगर थाना से होमगार्ड ऑफिस, ट्राफिक चैक के निकट पार्किंग निर्माण के लिए जगह चिह्नित कर संबंधित विभाग से अनापत्ति प्राप्त कर पार्किंग के रूप में उपयोग करने का निर्णय लिया गया. साथ ही एनएच-31 पर कराये जा रहे एलिवेटेड पुल के नीचे पार्किंग की व्यवस्था, अस्थायी वेंडिंग जोन एवं सौन्दर्यीकरण हेतु पौधा लगाने हेतु जिला पदाधिकारी के माध्यम से एनएचएआई से अनापत्ति प्राप्त करने का निर्णय लिया गया. शहर में पार्किंग की बड़ी समस्या है. पार्किंग की समस्या के कारण लोग कार या अन्य चारपहिया वाहन से लोग मार्केटिंग नहीं कर पाते हैं. हरहर महादेव चौक निकट पार्किंग बनाने के लिए सुझाव आया. वहीं सदर अस्पताल के पीछे,नगर निगम चौक से हड़ताली चौक तक पार्किंग बनाने का निर्णय लिया गया. वहीं शहर के विभिन्न मार्गों पर रोड डिवाइडर लगवाने पर भी चर्चा की गयी. जिसमें जीडी काॅलेज चौक से लेकर पटेल चौक तथा काली स्थान चौक से लेकर विष्णुपुर चांदनी चौक तक सड़क पर डिवाइडर लगाने की बात प्रमुख रूप से की गयी.बैठक में इन महत्वपूर्ण विकास कार्यों पर भी की गयी चर्चा :
बैठक में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य पार्षद विपीन पासवान ने नगरपालिका चौक से हड़ताली चौक तक पार्किंग बनाने का प्रस्ताव दिया कहा कि इससे राजस्व में भी वृद्धि होगी. साथ ही सड़क पर जहां भी छोटे-बड़े गड्ढे हैं उसे रविस से भराई करने का भी प्रस्ताव रखा. मौके पर पार्षद गौरव कुमार ने आइटीआइ मैदान में जलजमाव से बचाव के लिए अतिशीघ्र ह्यूमन पाइप उपलब्ध कराने की मांग नगर आयुक्त से किया और कहा कि पूर्व की बैठक में पार्किंग स्थल चिन्हित करने का कार्य लिया गया था. कुछ पार्किंग स्थल बनाया भी गया. जिससे जाम की समस्या पर भी एक हद तक लगाम लगा है. बैठक में पार्षद विनय कुमार मिश्रा ने शहर में गंदे जल निकासी के लिए आइओसी प्रबंधन से मिल कर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया. साथ ही एनएच 31 पर निर्माणाधीन एलिवेटेड पुल की नीचे वाली स्थल पर पार्किंग स्थल बनाने का प्रस्ताव दिया.शहर में पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए नक्शा स्वीकृति में गृहस्वामी को दो पेड़ लगाने की शर्त को शामिल करने का भी प्रस्ताव दिया. सुलेखा कुमारी ने वार्ड नंबर सात के डुमरी शांति चौक पर जलजमाव से बचाव के आवश्यक कदम उठाने का प्रस्ताव दिया.सड़क पर बनाये गये अवैध चबूतरा तोड़ने की उठी मांग :
उपमेयर अनिता देवी ने बैठक में टेढीनाथ मंदिर के निकट नगर निगम की जमीन पर स्थानीय व्यावसायिक प्रतिष्ठान द्वारा निजी ट्रांसफर लगा दिये जाने तथा उक्त प्रतिष्ठान द्वारा पार्किंग स्थल का भी उपयोग निजी स्तर से करने पर सवाल उठाया और इसको लेकर उचित कदम उठाने का प्रस्ताव दिया. साथ ही कारगिल पार्क के पास स्थल को पार्किंग बनाने का सुझाव दिया. साथ ही काली स्थान मंदिर के बगल में अवैध चबूतरा निर्माण को तोड़ने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है