बरौनी. न्यू बरौनी स्टेशन पर बुधवार की देर शाम सहरसा की ओर जा रही ट्रेन संख्या 18626 कोशी एक्सप्रेस जो हटिया से चलकर पटना, बरौनी, सहरसा, मुरलीगंज होते हुए पूर्णिया कोर्ट को जाती है. ट्रेन न्यू बरौनी स्टेशन पर शाम लगभग 06 बजकर 48 मिनट पर जैसे ही रुकी उक्त ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री बोगी से निकलते ही प्लेटफार्म एक दो पर अचानक गिर गये और जबतक लोग कुछ समझ पाते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई. इस कारण ट्रेन न्यू बरौनी स्टेशन से कुछ देर विलंब से खुली. और बरौनी जीआरपी पुलिस के पहुंचने के बाद ट्रेन गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुई. इस संबंध में जीआरपी बरौनी थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन से उतरने के क्रम में प्लेटफार्म पर गिरने से यात्री की मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया एवं मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई. मृतक की पहचान मृतक की पहचान सुपौल जिला के गरबरुआरी स्टेशन क्षेत्र निवासी रंजीत कुमार के रूप में की गई है. वहीं मृतक के परिजन अजय कुमार ने बताया कि जीआरपी बरौनी पुलिस के द्वारा घटना की सूचना मिलने के बाद न्यू बरौनी स्टेशन पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी लिया तो पता चला कि मृतक की तबीयत बहुत खराब थी और जबतक उनको सदर अस्पताल बेगूसराय ले जाया गया उनकी मौत हो चुकी थी. साथ ही उन्होंने बताया कि मृतक आसाम राज्य में सड़क सुरक्षा संगठन में कार्यरत था और ड्यूटी से छूटी लेकर वापस घर आ रहे थे. इसी बीच ट्रेन में यात्रा के दौरान भीषण गर्मी से परेशान मृतक को तेज बुखार और बीपी लो हो गया था और लू लगने के कारण उसकी मौत हुई थी. लेकिन उन लोगों को बताया गया कि ट्रेन से गिरने के कारण उनकी मौत हुई है. मामला जो भी हो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल जायेगा कि मृतक की मौत चोट लगने से हुई या भीषण गर्मी से. वहीं कानूनी प्रक्रिया उपरांत जीआरपी पुलिस ने पोस्टमार्टम उपरांत शव मृतक के परिजन को सौंप दिया. वहीं घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है