बरौनी जंक्शन पर बलिया-सियालदह ट्रेन का एसी फेल होने पर यात्रियों ने किया हंगामा
बुधवार को भीषण गर्मी के बीच बलिया से चलकर सियालदह को जाने वाली बलिया सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन बरौनी जंक्शन पर जैसे ही खड़ी हुई एसी बोगी में सफर कर रहे यात्री एसी कोच में एसी नहीं चलने के कारण प्लेटफार्म पर खड़े होकर खूब हंगामा किया.
बरौनी. भीषण गर्मी में अगर आप ट्रेन का सफर कर रहे हों और आपकी बुंकिग एसी कोच की हो एवं एसी खराब हो जाए या किसी तकनीकी कारण से बंद हो जाये, तो सफर करने वाले यात्रियों की क्या स्थिति होगी समझा जा सकता है. इसी क्रम में बुधवार को भीषण गर्मी के बीच बलिया से चलकर सियालदह को जाने वाली बलिया सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन बरौनी जंक्शन पर जैसे ही खड़ी हुई एसी बोगी में सफर कर रहे यात्री एसी कोच में एसी नहीं चलने के कारण प्लेटफार्म पर खड़े होकर खूब हंगामा किया. मामला यहीं नहीं थमा आक्रोशित यात्रियों ने इंजन के आगे खड़ा होकर विरोध प्रदर्शन किया और मांग करने लगे कि जबतक एसी ठीक नहीं होगी गाड़ी आगे नहीं बढ़ने देंगे. यात्रियों द्वारा मामले की लिखित शिकायत दर्ज कारायी गयी. जानकारों के मुताबिक भीषण गर्मी के कारण प्रतिदिन ट्रेनों के एसी फेल होने की समस्या सामने आ रही है. इसी दौरान बुधवार को बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर खड़ी ट्रेन संख्या 13106 बलिया सियालदह एक्सप्रेस का एसी फेल होने से आक्रोशित यात्रियों को आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया. इस बीच बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म आठ पर लगभग एक घंटे तक उक्त ट्रेन रुकी रही. बताते चलें कि मंगलवार को भी बरौनी जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर खड़ी ट्रेन संख्या 01066 मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल स्पेशल ट्रेन में हुआ जब अचानक एसी कोच का एसी फेल हो जाने से यात्रियों ने जमकर हंगामा करना शुरू किया था और इस कारण ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे तक बरौनी जंक्शन के उक्त प्लेटफार्म पर रुकी रही. उक्त घटना के कारण एसी ठीक नहीं होने के कारण परेशान दो यात्रियों ने बरौनी में ही उक्त ट्रेन से अपनी यात्रा स्थगित कर टिकट केंसिल भी कराया था. आखिर यात्री सुविधा का रेलवे का दावा धरती पटल पर कब दिखेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है