Begusarai News : कर्मचारियों की जिंदगी का सहारा है पेंशन : डीडीसी

Begusarai News : मंगलवार को बिहार पेंशनर समाज जिला शाखा बेगूसराय के द्वारा पेंशनर दिवस सह आयुष्मान कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:02 PM

बेगूसराय. मंगलवार को बिहार पेंशनर समाज जिला शाखा बेगूसराय के द्वारा पेंशनर दिवस सह आयुष्मान कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के पूर्व स्मृतिशेष पूर्व जिलाध्यक्ष रामपक्ष सिन्हा सेवानिवृत्त सत्र एवं न्यायधीश एवं डीएस नाकरा साहब, स्मृतिशेष वासुदेव सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ने कहा कि पेंशन सभी कर्मचारियों की जिंदगी है. पेंशन सम्मान से जीने का सहारा है और अधिकार भी. कार्यक्रम का अध्यक्षता जिला सभापति डॉ सुरेश प्रसाद राय ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ राय ने कहा कि आज पूरे देश के शिक्षकों, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को जो पेंशन मिल रहा है वो हमारे स्मृतिशेष डी एस नाकरा साहब की देन है. आज अपनी ओर से तथा पूरे पेंशनर समाज की ओर उन्हें श्रद्धा निवेदित करता हूं. साथ ही साथ सत्तर वर्ष से उपर के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान योजना से अच्छादित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं एनडीए सरकार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं. केंद्र और राज्य की सरकार से मेरी मांग है कि सभी पदाधिकारी शिक्षक एवं कर्मचारी को पूरानी पेंशन योजना से अच्छादित करने का निर्णय लें तथा साठ वर्ष से अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान योजना से लाभान्वित करने का निर्णय लिया जाये.

बिहार पेंशनर समाज के वरिष्ठ सदस्य को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में बिहार पेंशनर समाज के वरिष्ठ सदस्य को सम्मानित किया गया. अतिथियों के द्वारा सम्मानित होने वालों में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सरोवर शरण, सुभद्रा चौधरी, ब्रह्णदेव रजक, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सेवानिवृत्त अभियंता प्रेमचंद्र प्रसाद सिंह स्मृतिशेष संत शरण कोषाध्यक्ष बिहार पेंशनर समाज के कोषाध्यक्ष के धर्म पत्नी तानो देवी को चादर एवं माला से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बिहार पेंशनर समाज जिला शाखा बेगूसराय के जिला सचिव प्रसिद्ध नारायण शर्मा, कार्यकारी सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, संगठन सचिव मो सलीम उद्दीन, जिला प्रतिनिधि श्यामनंदन सिंह, उपाध्यक्ष रामस्वरूप पासवान, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ बेगूसराय के अध्यक्ष उमानंद चौधरी, उपाध्यक्ष भगीरथ प्रसाद राय, स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी नशीम, प्रभात कुमार, प्रताप नारायण सिंह, नृप नंदन सिंह, पूर्व कोषाध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह, सहदेव सिंह, अनुमंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार झा, जंग बहादुर सिंह उमाकांत सिंह, ,आशा कुमारी, उमाकांत सिंह, भूषण प्रसाद सिंह, राजेंद्र नारायण सिंह आदि उपस्थित थे. अंत आयुष्मान कार्ड वितरण के साथ- साथ राष्ट्र गान से कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी. धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष सह कार्यक्रम के संयोजक चंद्र भूषण प्रसाद सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version