Begusarai News : अपराध के खिलाफ लोगों व कलाकारों को एकजुट होने का किया गया आह्वान
Begusarai News : जननायक काॅ चंद्रशेखर सिंह जयंती समारोह के अवसर पर गुरुवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय परिसर बीहट में तीन दिवसीय भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.
बीहट. जननायक काॅ चंद्रशेखर सिंह जयंती समारोह के अवसर पर गुरुवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय परिसर बीहट में तीन दिवसीय भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. जनकवि काॅ चंद्रशेखर भारद्वाज की स्मृति में समर्पित कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सह इप्टा राष्ट्रीय समिति सदस्य शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, विशिष्ट अतिथि इप्टा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीताराम सिंह,बीहट इप्टा के मुख्य संरक्षक व तेघडा़ विधायक रामरतन सिंह, बिहार राज्य इप्टा अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, भाकपा जिला मंत्री अवधेश राय सहित अन्य मौजूद थे.
जननायक चंद्रशेखर सिंह जयंती समारोह पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम की अध्यक्षता बीहट इप्टा अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने किया. अपने उद्घाटन भाषण में पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने लूट और अपराध की संस्कृति के खिलाफ आम अवाम एवं कलाकारों को एकजुट होने का आह्वान किया तथा भाईचारा प्रेम और सद्भावना के संदेश को कला के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने के लिए इप्टाकर्मियों की सराहना की.वहीं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त, इप्टा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीताराम सिंह ने अपनी शुभकामनाएं दी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीहट इप्टा की नृत्य प्रस्तुति एवं गीत संगीत के स्वर लहरियों ने जहां समां बांधी वहीं भागलपुर इप्टा के द्वारा स्व शारदा सिन्हा के गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति एवं झिझिया नृत्य को देखकर दर्शक भाव-विभोर हो उठे.पारंपरिक लोक नृत्य की हुई प्रस्तुति
भागलपुर इप्टा की श्वेता भारती के निर्देशन में पारंपरिक लोक नृत्य की प्रस्तुति हुई. जिसमें नेहा, खुशी, अमन, रमेश, रोहित कुमार शामिल थे. वही नगर इप्टा के द्वारा अरविंद सिंह के निर्देशन में सीता अपहरण केस की प्रस्तुति में दीपक सिंह, प्रेमराज, विक्की, आदर्श भारद्वाज, जयदेव मौर्य, गोपाल पासवान अमरनाथ सिंह, कृष्णा कुमारी, कंचन सहित अन्य कलाकार ने अपनी भूमिका का बेहतर निर्वहन किया. इस अवसर पर एटक नेता प्रह्लाद सिंह, राजेंद्र चौधरी, रमेश शर्मा, रामाधार सिंह, रामउद्गार सिंह उर्फ भूतनाथ, अशोक पासवान आदि मौजूद थे. बीहट इप्टा सचिव अशोक कुमार ने आगत अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है