Loading election data...

Begusarai News : सिंघौल से लेकर ट्रैफिक चौक तक पहुंचने में प्रतिदिन लोगों के छूट रहे पसीने

Begusarai News : इन दिनों सिंघौल से लेकर ट्रैफिक चौक तक पहुंचने में प्रतिदिन लोगों के पसीने छूट रहे हैं.सुबह से लेकर देर शाम तक इस दृश्य को आप भी देखेंगे तो आपके रूह कांप उठेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:11 PM
an image

बेगूसराय. इन दिनों सिंघौल से लेकर ट्रैफिक चौक तक पहुंचने में प्रतिदिन लोगों के पसीने छूट रहे हैं.सुबह से लेकर देर शाम तक इस दृश्य को आप भी देखेंगे तो आपके रूह कांप उठेंगे. ज्ञात हो कि इन दिनों शहर में सिंघौल के समीप से लेकर ट्रैफिक चौक तक फ्लाइओवर बनने का कार्य हो रहा है. जिसको लेकर इन जगहों पर एनएच 31 के दोनों किनारे से छोटे रास्ते गाड़ियों के परिचालन को लेकर बनाये गये हैं. नतीजा है कि प्रतिदिन इन जगहों पर भीषण जाम की समस्या उत्पन्न होती है और लोग घंटों इस जाम में फंसकर बोझिल हो रहे हैं.

वाहनों की लग जाती है लंबी कतार :

उक्त स्थल पर वाहनों की लंबी कतारें इस तरह लग जाती है कि बाइक,साइिकल व पैदल निकलना भी लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है. बाइक सवार किसी तरह से सड़क के बगल से बने नाले के ढक्कन पर जान जोखिम में डालकर निकलने का प्रयास करते हैं. नतीजा है कि इन रास्तों से निकलने के दौरान प्रतिदिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं.

वाहनों के लेन में नहीं चलने से उत्पन्न होती हैं समस्याएं :

सिंघौल के समीप से लेकर ट्रैफिक चौक तक बन रहे फ्लाइओवर को लेकर वाहनों के आवागवन में परेशानियों का मुख्य कारण वाहनों के एक लेन में नहीं चलने को लेकर उत्पन्न होती है. अगर एक लेन से गाड़ियों का परिचालन होता तो लोगों की परेशानियां बहुत हद तक कम होती. जल्दी निकलने की होड़ में वाहन कर्मी एक लेन के बदले दो लेन बना लेते हैं नतीजा है कि किसी प्रकार की वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है और जो जहां रहते हैं वहीं घंटों रूके रह जाते हैं.

पुलिस सक्रिय रहती, तो समस्याओं से मिलती निजात :

इन जगहों पर जाम का मुख्य कारण पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता है. अगर दोनों छोड़ पर पारा मिलट्री फोर्स को तैनात कर दिया जाए तो बहुत हद तक लोगों की परेशानियां कम होती. ज्ञात हो कि नवंबर माह में भीषण् लगन का कार्यक्रम चल रहा है. नतीजा है कि सड़कों पर वाहनों का अत्यधिक दबाव है. जाम में फंसे लोग भी पुलिस प्रशासन को कोसते नजर आते हैं.

डीएम के एक्टिव होने से लोगों में जगी आस :

लगातार शहर में जाम की समस्या और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर मिल रही शिकायतों के मद्देनजर बुधवार को डीएम तुषार सिंगला सड़क पर उतरकर अपनी आंखों से नजारा देखा तो उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही इसकी प्लानिंग कर समस्या का समाधान कराया जायेगा. डीएम के एक्टिव होने से लोगों में आस जगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version