10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपड़ा दुकानदार की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क

कपड़ा दुकानदार गोपाल कुमार दास की गोली मार कर हुई हत्या से आकर्षित लोगों ने मंगलवार को शव के साथ एनएच-31 फोरलेन को ट्रैफिक चौक के समीप जामकर हंगामा मचाया.

बेगूसराय. कपड़ा दुकानदार गोपाल कुमार दास की गोली मार कर हुई हत्या से आकर्षित लोगों ने मंगलवार को शव के साथ एनएच-31 फोरलेन को ट्रैफिक चौक के समीप जामकर हंगामा मचाया. लोग हत्यारे को पकड़ने तथा घटना का उद्भेदन करने की मांग कर रहे थे. करीब एक घंटे बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. ज्ञात हो कि नगर थाना क्षेत्र के अशोक नगर पोखरिया निवासी ओमप्रकाश दास के पुत्र गोपाल कुमार दास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा में कपड़ा की दुकान चलाते हैं. बीते शाम करीब 8 बजे वह दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे. 8:15 बजे के आसपास लोहियानगर फ्लाइओवर पर चढ़ते ही पीछे से आ रहे बाइक सवार ने गोपाल के दो गोली मार दी.जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी और हत्यारे बाइक चलाते हुए दक्षिण दिशा की ओर भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही सदर-टू डीएसपी भास्कर रंजन के नेतृत्व में नगर थाना अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, लोहिया नगर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष फैजल अहमद अंसारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां रात में ही पोस्टमार्टम कर दिया। लेकिन परिजनों ने सुबह में शव को रिसीव किया. उसके बाद परिजन, स्थानीय लोग एवं दुकानदारों ने शव के साथ ट्रैफिक चौक के समीप एनएच-31 को जाम कर दिया. सड़क जाम नहीं हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने काफी प्रयास किया, लेकिन लोग घटना के 12 घंटे बाद भी उद्भेदन नहीं होने और हत्यारे के नहीं पकड़े जाने से आक्रोशित हो थे. घटना में सबसे बड़ी बात है कि जिस जगह बदमाशों ने गोपाल दास की गोली मार कर हत्या कर दी. वह शहर का व्यस्ततम जगह है. घटना स्थल से मात्र 200 मीटर की दूरी पर डीएम और एसपी सहित सभी प्रशासनिक एवं न्यायिक अधिकारियों का आवास है. बगल में मुफस्सिल एवं लोहिया नगर थाना है. इसके बावजूद सरेशाम बदमाशों ने हत्या कर दी. परिजनों ने जब शव को रिसीव किया तो सदर अस्पताल में मोर्चरी वैन रहने के बावजूद गोपाल दास के शव को ले जाने के लिए मोर्चरी वैन या एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हो सका. इस दिशा में सदर अस्पताल प्रबंधन ने भी कोई पहल नहीं किया. जिसके बाद परिजन बाहर से ठेला मंगा कर शव को ले जाने लगे. नगर थानाध्यक्ष की इस पर नजर पड़ी तो उन्होंने रिफाइनरी द्वारा सदर अस्पताल को दिया गया एंबुलेंस मंगवाकर लोड करवाया. गोपाल के बहन की शादी 13 साल पहले विष्णुपुर मोहल्ले में हुई थी. बहन के ससुराल आते-जाते गोपाल का प्रेम प्रसंग बहन की ननद रेणु से चलने लगा. 11 साल पहले गोपाल और रेणु ने लव मैरिज कर लिया. लव मैरिज करने के बाद जब पति-पत्नी घर पहुंचे तो पिता ने घर से निकाल दिया. इसके बाद गोपाल अपनी पत्नी के साथ थोड़ी दूर पर घर बना कर रहने लगा. गोपाल अपनी पत्नी रेणु के साथ अलग रह रहा था तो जीवन यापन के लिए कुछ दिन फुटकर दुकान चलाया. इसके बाद रजौड़ा बाजार में कपड़े की दुकान खोली थी. इस दौरान उसे एक पुत्र अन्नु (8) और सीमा (3) हुई. प्रत्येक दिन वह सुबह में बाइक से दुकान पर जाता और रात में लौटता था. कल दुकान बंद करने से पहले शाम 6 बजे उसने पत्नी से सब्जी या घर के कुछ सामान की जरूरत के संबंध में बातचीत भी किया था. इसके बाद करीब 8 बजे दुकान बंद किया. हत्या के बाद पुलिस सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. ओवरब्रिज के तीनों रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल जा रहा है. हत्या और हत्यारे से संबंधित एक-एक पहलू को जोड़कर इस पर काम चल रहा है. एसपी मनीष ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर-टू डीएसपी भास्कर रंजन के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटना के सभी पहलुओं पर जांच और छानबीन कर रही है. घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें